Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palamu News: एक अप्रैल से पलामू की 79 शराब दुकानों के संचालन पर संशय, सामने आई ये वजह

    झारखंड के पलामू जिले में 1 अप्रैल से 79 शराब की दुकानों के संचालन को लेकर संशय बना हुआ है। राज्य सरकार ने नई उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों का संचालन जेएसबीसीएल को सौंपने का फैसला किया है लेकिन एजेंसी के पास इतने बड़े पैमाने पर कर्मियों की बहाली करना संभव नहीं है। वर्तमान में कार्यरत कर्मियों में से अधिकांश का नियोजनालय में निबंधन नहीं है।

    By Ketan Anand Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 31 Mar 2025 08:01 AM (IST)
    Hero Image
    एक अप्रैल से JSBCL करेगा शराब दुकानों का संचालन

    केतन आनंद, मेदिनीनगर (पलामू)। राज्य सरकार ने शराब बिक्री पर नई उत्पाद नीति को अमली जामा पहनाने से पहले आगामी एक अप्रैल से शराब दुकानों का संचालन झारखंड राज्य बिवरेजेज कार्पोरेशन लि.से कराने का निर्णय लिया है। अब इस निर्णय के विभाग द्वारा एजेंसी से दुकानों का हैंड ओवर लेने का काम भी तेजी से आरंभ कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    79 दुकानों के संचालन पर संशय

    वहीं, दूसरी ओर एक अप्रैल से जिले के सभी 79 अंग्रेजी, देशी और कंपोजिट दुकानों के संचालन पर संशय व्यक्त किया जा रहा है। दरअसल, सभी शराब दुकानों में एजेंसी का मैन पावर काम कर रहा है।

    अब जेएसबीसीएल चाह कर भी इतने बड़े पैमाने पर अपने स्तर से कर्मियों की बहाली नहीं कर सकती है। इसे लेकर विभाग पुराने व मंझे हुए कर्मियों के माध्यम से दुकानों का संचालन करने पर विचार कर रही है।

    मैन पावर की कमी

    इस संबंध में पूछे जाने पर उत्पाद अधीक्षक बताते है कि सिर्फ नियोजनालय से निबंधित कर्मियों की सेवाएं लिया जाना है। बता दें कि एक दुकान में तीन सैल्स मैन कार्य कर रहे हैं।

    इस स्थिति में विभाग को कम से कम 227 कर्मियों की जरूरत पड़ेगी। अब वर्तमान में कार्यरत कर्मियों में 150 से अधिक कर्मियों का नियोजनालय में निबंधन नहीं है।

    इस स्थिति में एक साथ 79 दुकानों का संचालन मुश्किल लग रहा है। यह अलग बात है कि विभाग द्वारा पूर्व के एजेंसी द्वारा बहाल कर्मियों से दुकानों का संचालन करा लें। इस स्थिति में पलामू जिले में एक बार फिर ओवर रेंटिग का खेल शुरू हो सकता है।

    शुरू हो सकता है ओवर रेटिंग का खेल

    दो दारोगा के बूते चल रहे जिले में ओवर रेटिंग पर नियंत्रण उत्पाद विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी। कुल मिलाकर सभी दुकानों का संचालन नहीं किए जाने पर विभाग को राजस्व नुकसान तय माना जा रहा है।

    कर्मियों को आठ माह से नहीं मिला है वेतन

    शराब दुकानों में मैन पावर सप्लाई करने वाली केएस कंपनी के कर्मियों को पिछले आठ माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। यह अलग बात है कि ओवर रेटिंग के वसूली गई राशि से इनका काम चलता रहा है।

    दूसरी ओर विभागीय सूत्रों के अनुसार कंपनी ने शराब बिक्री का करीब चार करोड़ रूपये विभाग के खाते में जमा नहीं किए है। इस स्थिति में 31 मार्च के बाद कंपनी से इतनी बड़ी राशि की वसूली विभाग के लिए एक मुश्किल काम होगा।

    आंकड़ों में दिखाई गई बिक्री में कमी

    31 मार्च से जिले से अपना बारिया बिस्तर बांधने की तैयारी पर लगी कंपनी ने शराब की बिक्री की राशि में एक अलग तरह का खेला कर दिया।

    पिछले एक सप्ताह के शराब बिक्री के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो चार दिनों में औसत से आधे से भी कम बिक्री के आंकड़े जारी किए गए है। बताया जाता है कि एजेंसी ने इस राशि पर घालमेल कर दिया है।

    विगत आठ दिनों में शराब की बिक्री का आंकड़ा

    22 मार्च 2025 70 लाख पांच हजार
    23 मार्च 2025 62 लाख 73 हजार
    24 मार्च 2025 51 लाख 80 हजार
    25 मार्च 2025 45 लाख 10 हजार
    26 मार्च 2025 35 लाख 92 हजार
    27 मार्च 2025 30 लाख 22 हजार
    28 मार्च 2025 30 लाख 75 हजार
    29 मार्च 2025 65 लाख

    ये भी पढ़ें

    Anuj Kanojiya Encounter: अनुज कन्नौजिया को ढेर करने का मामला, SSP ने बताई एनकाउंटर की INSIDE STORY

    Jharkhand: संकट में झारखंड के 14 राजनीतिक दल, चुनाव आयोग किसी भी वक्त खत्म कर सकता है पहचान; सामने आई बड़ी वजह