Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: धनबाद पहुंचे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक, राज्य के विकास को लेकर कही ये बड़ी बात

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 02:24 PM (IST)

    आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर गुरुवार को बाघमारा सांसद ढुल्लू महतो के आवास पहुंचे यहां उनका स्वागत किया गया। इस दौरान श्री श्री रविशंकर ने प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से बेहतर हो रहा है। श्री श्री रविशंकर ने कहा कि महाकुंभ पूरी दुनिया को एकता का संदेश दे रहा है।

    Hero Image
    बाघमारा सांसद की पत्नी ने किया श्री श्री रविशंकर का स्वागत

    मोहन गोप, धनबाद। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर गुरुवार को धनबाद पहुंचे। श्री श्री रविशंकर यहां बाघमारा में बने रामराज मंदिर पहुंचे। सबसे पहले वह बाघमारा भाजपा के सांसद ढुल्लू महतो के आवास पहुंचे, यहां सांसद उनके भाई विधायक शत्रुघ्न महतो, सांसद की पत्नी सावित्री देवी समेत अन्य ने उनका स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड शांति की प्रगति पर अग्रसर

    • दैनिक जागरण से विशेष बातचीत करते हुए श्री श्री रविशंकर ने कहा कि झारखंड में पहले से ज्यादा शांति है। झारखंड शांति की प्रगति पर अग्रसर हो रहा है। यह काफी खुशी की बात है।
    • उन्होंने कहा कि बाघमारा में बने रामराज मंदिर विश्व कल्याण की कामना कर रहा है। उन्होंने बताया कि रामराज मंदिर बनने से यह शांति का संदेश दे रहा है।

    इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से बेहतर हुआ

    श्री श्री रविशंकर ने कहा कि झारखंड पहले से बेहतर हो रहा है। यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से बेहतर हो रहा है, यहां की सड़क सुंदर बन रही हैं। उन्होंने प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।

    इस दौरान उन्होंने धनबाद के लोगों और झारखंड वासियों की खुशहाली की कामना की। श्री श्री रविशंकर ने रामराज मंदिर के लिए संसद ढुल्लू महतो की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा की यह बहुत ही सराहनीय पहल है।

    कुंभ दे रहा एकता और सद्भाव का संदेश

    श्री श्री रविशंकर ने कहा कि वह अभी कुंभ से लौटे हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ पूरी दुनिया को एकता, बंधुता और सद्भाव का संदेश दे रहा है। कुंभ अनेकता में एकता का समागम है।

    कुंभ विश्व कल्याण का संदेश दे रहा है। पूरी दुनिया भर के लोग कुंभ पहुंच रहे हैं। यह अलौकिक और अद्भुत है।

    सांसद ने फूल बिछाए श्री श्री रवि शंकर ने मुस्कान से दिया आशीर्वाद

    सांसद आवास पहुंचते ही सांसद ढुल्लू महतो उनकी धर्मपत्नी सावित्री महतो उनके भाई विधायक शत्रुघ्न महतो ने श्री श्री के लिए फूलों से रास्ता बनाया।

    इस दौरान श्री श्री ने मुस्कान से सभी को आशीर्वाद दिया। इसके बाद चिटाही धाम में बने रामराज मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे। यहां पर आयोजित समागम में उन्होंने जीवन जीने की कला की जानकारी दी।

    सच्चे मार्ग पर चलें

    श्री श्री रवि शंकर ने बताया कि अपने बारे में जानना ही संसार को जानना है। विश्व शांति के लिए हम सच्चे मार्ग पर चले, आज भारत पूरी दुनिया को एकता समानता और सद्भाव बता रहा है।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Jobs: झारखंड में 15 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, हेमंत सरकार ने किया दिल खुश कर देने वाला एलान

    Jharkhand News: झारखंड में इन महिलाओं की बल्ले-बल्ले, नई योजना का होगा एलान; कृषि मंत्री ने की घोषणा