Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Jobs: झारखंड में 15 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, हेमंत सरकार ने किया दिल खुश कर देने वाला एलान

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 12:20 PM (IST)

    झारखंड में 15 हजार युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है। राज्य में निवेश के लिए 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है। कोलकाता में आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 में मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि सरकार झारखंड में उद्यम लगाने वालों को हरसंभव सहयोग करेगी। वहीं इसके लिए 11 कंपनियों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है।

    Hero Image
    हेमंत सोरेन ने रोजगार को लेकर की घोषणा (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयासों से झारखंड निवेशकों की पहली पसंद बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य में निवेश के सिलसिले में उद्यमियों और निवेशकों द्वारा राज्य में 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे 15 हजार से ज्यादा रोजगार सृजित होगा। बुधवार को कोलकाता में आरंभ हुए दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 के तहत आयोजित एडवांटेज झारखंड में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निवेशकों ने राज्य में उद्योग स्थापित करने की योजना की विस्तार से जानकारी दी।

    इन निवेशकों में से कई ने नए उद्यम लगाने तो कुछ उद्यमियों ने यहां पहले से स्थापित अपने उद्योगों के विस्तार की योजनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार झारखंड में उद्यम लगाने वालों को हरसंभव सहयोग करेगी।

    इस पवेलियन में झारखंड के विभिन्न सेक्टरों के द्वारा स्टाल लगाए गए हैं। इस अवसर पर विधायक कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव मनोज कुमार, जितेंद्र सिंह और विप्रा भाल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

    सरकार समस्याओं का समाधान करेगी

    मुख्यमंत्री के समक्ष निवेशकों ने निवेश को लेकर जमीन अधिग्रहण के साथ आ रही अन्य परेशानियों और समस्याओं को रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राज्य में उद्यम स्थापित करने की दिशा में आपने जो समस्याएं रखी हैं, उसे सरकार संज्ञान में लेकर उसका निराकरण करेगी।

    सरकार राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसी नीति और योजना के साथ आगे बढ़ रही है, जिसमें निवेशकों के साथ आम लोगों को भी फायदा होगा। प्रयास वैसे उद्योगों को बढ़ावा देना है, जिससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन हो।

    राज्य में निवेश करने के लिए आगे बढ़ें। हमारी सरकार आपको सहयोग करेगी। झारखंड अपार संभावनाओं वाला राज्य है। खनिज संसाधनों की प्रचुरता के साथ कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां निवेश किया जा सकता है। 

    इन उद्यमियों ने सौंपा मुख्यमंत्री के समक्ष निवेश का प्रस्ताव

    • एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड से आयरन एंड स्टील उद्योग के लिए 8485 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव। इससे 1400 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और 3000 से ज्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार।
    •  द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट लिमिटेड ने स्टील और वायर उद्योग लगाने के लिए 1270 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव, इससे 600 से ज्यादा लोगों को रोजगार।
    •  गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड ने 1050 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव, इससे 900 से अधिक लोगों को रोजगार।
    •  एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड ने पावर जेनरेशन के क्षेत्र में 2800 करोड़ रुपए का निवेश करने का प्रस्ताव, इससे 1600 से ज्यादा लोगों को रोजगार।
    •  वाल्टेक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड ने विशेष स्टील प्लांट लगाने के लिए लगभग 4000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव, 2000 से ज्यादा लोगों को रोजगार।
    •  रामकृष्णा फोरगिन्स लिमिटेड में फेब्रिकेशन, ग्रे, एसजी और एडीआई कास्टिंग प्लांट के लिए लगभग 313 करोड़ रुपए से अधिक निवेश का प्रस्ताव, इससे 500 से अधिक लोगों को रोजगार।
    •  बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कोल्ड रोलिंग मिल प्लांट के लिए लगभग 1100 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इससे 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार।
    •  रश्मि मेटलिक्स लिमिटेड का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के लिए 3800 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव, इससे 3000 से अधिक लोगों को रोजगार।
    •  सुप्रीम मेटल एक्सपोर्ट लिमिटेड का रोल्ड स्टील प्लांट लगाने के लिए 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रस्ताव, 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार।
    •  एसकेवाई कार्प का मुख्यमंत्री को झारखंड में लेदर से जुड़े उत्पादों के निर्माण हेतु 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव, 1000 से ज्यादा लोगों को रोजगार, लेदर उद्योग में एक नई क्रांति आएगी।
    •  टेक्सटाइल एसोसिएशन आफ झारखंड तथा बंगाल में टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर झारखंड में निवेश की इच्छा जताई।

    ये भी पढ़ें

    Hemant Soren: 'पूरे देश में अंधेरा कर देंगे नहीं तो...', हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को दी अंतिम चेतावनी

    Indian Railways News: झारखंड में रेल दुर्घटना रोकने के लिए बना धांसू प्लान, नहीं होगी ट्रेनों की टक्कर