Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड में इन महिलाओं की बल्ले-बल्ले, नई योजना का होगा एलान; कृषि मंत्री ने की घोषणा

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 01:51 PM (IST)

    झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आगामी बजट में किसान दीदियों के लिए नई योजना लाने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार के बजट में किसान दीदियों के लिए कुछ खास होगा। विभाग ने इसपर लगभग तैयारी पूरी कर ली है और इसे जल्द ही विधानसभा से पास करा लिया जाएगा। इस योजना के आने से किसान दीदियो को काफी लाभ होगा।

    Hero Image
    किसान दीदियों के लिए हेमंत सोरेन नई योजना लाएगी (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आगामी बजट में किसान दीदियों के लिए नई योजना लाने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार के बजट में किसान दीदियों के लिए कुछ खास होगा। विभाग ने इसपर लगभग तैयारी पूरी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के बाद अगर महिलाओं के लिए कृषि विभाग भी कोई नई योजना की शुरुआत करती है, तो इसपर सबकी नजर रहेगी। रांची के पशुपालन भवन में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आगामी बजट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।

    मंत्री बनने के बाद से हर माह कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक हो रही है। इसी क्रम में रांची हेसाग के पशुपालन भवन में बजट को अंतिम रूप देने को लेकर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बैठक की।

    मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विभाग का बजट अंतिम पड़ाव में है। अब कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के बजट को आनलाइन कर दिया जाएगा। विभाग अपने बजट को अब लगभग पूरा कर चुका है।

    मनरेगा में बेहतर कार्य करने वाले मजदूर हुए सम्मानित

    जमशेदपुर में प्रखंड सभागार में मनरेगा सप्ताह का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, उप प्रमुख शिव कुमार एवं बीडीओ सुमीत प्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2024-25 मनरेगा में बेहतर कार्य करने वाले मजदूरों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

    इसके अलावा औसत मानव दिवस प्रति जाब कार्ड में उत्कृत प्रदर्शन करने वाले मजदूर, मेट से लेकर अन्य कर्मियों के बीच अलग-अलग 15 पुरस्कार का वितरण किया गया। मौके पर विभिन्न पंचायत के मुखिया समेत पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

    केंद्रीय बजट 2025-26 की प्रतियां जलाकर किसान-मजदूरों का राष्ट्रीय विरोध प्रदर्शन

    केंद्रीय बजट 2025-26 में किसानों और मेहनतकश वर्ग पर बड़ा हमला करते हुए कोई एमएसपी नहीं, कोई ऋण माफी नहीं, उर्वरक सब्सिडी में कमी, मनरेगा में कोई वृद्धि आदि नहीं होने के खिलाफ बुधवार को सुबह 11 बजे लाल बिल्डिंग एरिया आदरडीह पंचायत और 11:30 बजे गोरडीह पंचायत के हरि मंदिर परिसर में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की और से संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ग्रामीणों द्वारा केन्द्रीय बजट की प्रतियां जलाकर आक्रोश व्यक्त करने का कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से राधानाथ कुमार व रंजीत सिंह के नेतृत्व में आदरडीह एवं गोरडीह पंचायत के किसान मजदूरों ने अग्रणी भूमिका निभाई।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Jobs: झारखंड में 15 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, हेमंत सरकार ने किया दिल खुश कर देने वाला एलान

    Jharkhand News: झारखंड में खुदरा शराब दुकानदारों पर होगा एक्शन, सरकार के साथ कर रहे थे चालाकी