Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल-मई में 12 कैंसिल ट्रेनें बढ़ाएंगी परेशानी, जून तक राहत देंगी 21 समर स्पेशल; देखें पूरी लिस्ट

    अप्रैल और मई में 12 महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद किया जाएगा जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी होगी। इनमें दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल और मौर्य एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा कुछ साप्ताहिक एक्सप्रेस भी रद रहेंगी। दूसरी ओर धनबाद और गोमो होकर चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को राहत मिलेगी। इन ट्रेनों की संख्या 21 तक पहुंच चुकी है और कुछ और स्पेशल ट्रेनें भी चलाने की संभावना है।

    By Tapas Banerjee Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 07 Apr 2025 02:52 PM (IST)
    Hero Image
    अप्रैल-मई में 12 रद ट्रेनें बढ़ाएंगी परेशानी, जून तक राहत देंगी 21 समर स्पेशल

    जागरण संवाददाता, धनबाद। अप्रैल व मई के अलग-अलग दिनों में 12 महत्वपूर्ण ट्रेनें रद होने से हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ेंगी। दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस इस महीने के अलग-अलग दिन, धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल इस माह 11 दिन तो मौर्य एक्सप्रेस अप्रैल के अंतिम सप्ताह से मई के पहले सप्ताह तक 10 दिनों तक रद रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, शालीमार-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस व भुवनेश्वर से आनंदविहार के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस के पहिए भी अलग-अलग दिनों में थमे रहेंगे।

    दूसरी ओर, धनबाद और गोमो होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनें जून तक यात्रियों को राहत देंगी। दिल्ली, मुंबई, जम्मू, कानपुर व पुरी समेत विभिन्न शहरों के लिए अब तक 21 समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी हैं। अधिक भीड़भाड़ वाले रूटों पर कुछ और स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

    कब-कब रद रहेंगी ट्रेनें?

    • 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस आठ, 12,15, 19 व 22 अप्रैल को रद
    • 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 11, 15, 18, 22 व 25 अप्रैल को रद
    • 02831 धनबाद-भु वनेश्वर स्पेशल 14 से 24 अप्रैल तक रद
    • 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल 13 से 23 अप्रैल तक रद
    • 22805 भुवनेश्वर-आनंदविहार साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 एवं 19 अप्रैल को रद
    • 22806 आनंदविहार -भुवनेश्वर साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 एवं 21 अप्रैल को रद
    • 18629 रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 व 25 अप्रैल तथा दो मई
    • 18630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 व 26 अप्रैल तथा तीन मई
    • 15021 शालीमार-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 व 29 अप्रैल
    • 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस 21 व 28 अप्रैल
    • 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 26 अप्रैल से पांच मई
    • 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस 24 अप्रैल से तीन मई

    धनबाद व गोमो होकर चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन

    • 03309 धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल मंगलवार व शनिवार 28 जून तक
    • 03310 जम्मूतवी-धनबाद गरीब रथ स्पेशल बुधवार व रविवार 29 जून तक
    • 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल मंगलवार आठ अप्रैल से 24 जून तक
    • 03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल गुरुवार 10 अप्रैल से 26 जून तक
    • 01145 मुंबई-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार सात अप्रैल से 23 जून तक
    • 01146 आसनसोल-मुंबई साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक बुधवार नौ अप्रैल से 25 जून तक
    • 03679 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल अगले आदेश तक
    • 03680 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल अगले आदेश तक
    • 04153 कानपुर-कोलकाता स्पेशल सोमवार व गुरुवार 10 अप्रैल से 30 जून तक
    • 04154 कोलकाता-कानपुर स्पेशल मंगलवार व शुक्रवार 11 अप्रैल से एक जुलाई तक
    • 03011 हावड़ा-आनंदविहार स्पेशल 11 व 12 अप्रैल
    • 03012 आनंदविहार-हावड़ा स्पेशल 13 व 14 अप्रैल
    • 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल प्रत्येक शनिवार 28 जून तक
    • 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल प्रत्येक मंगलवार आठ अप्रैल से एक जुलाई तक
    • 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल प्रत्येक सोमवार सात अप्रैल से 30 जून तक
    • 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल प्रत्येक गुरुवार 10 अप्रैल से तीन जुलाई तक
    • 01929 ग्वालियर-पुरी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार 13 जून तक
    • 01930 पुरी-ग्वालियर स्पेशल प्रत्येक शनिवार 14 जून तक
    • 03253 पटन-चर्लपल्ली स्पेशल सोमवार व बुधवार 28 मई तक
    • 07255 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल बुधवार 28 मई तक
    • 07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल शुक्रवार 30 मई तक

    ये भी पढ़ें- अलग-अलग दिनों में बदले मार्ग से चलेंगी दुरंतो और हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, जानिए डेट और रूट

    ये भी पढ़ें- Train Cancelled: 07 से 13 अप्रैल के बीच कई ट्रेनें रद, कुछ का बदला रूट; यहां देखें पूरी लिस्ट