Vande Bharat: बाबाधाम से काशी विश्वनाथ जाने वालों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन को लेकर दिया नया अपडेट
बैद्यनाथधाम जंक्शन से देवघर-वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन जल्द ही फिर से शुरू होने जा रहा है। 15 सितंबर को बाबाधाम स्टेशन से काशी विश्वनाथ वंदे भारत का शुभारंभ हुआ था। अब बैद्यनाथधाम स्टेशन के जीर्णोद्धार का काम पूरा होने के बाद ट्रेन को उसके मूल स्टेशन से चलाया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी सुविधा होगी।
आरसी सिन्हा, देवघर। बैद्यनाथधाम जंक्शन से देवघर-वाराणसी के बीच वंदेभारत ट्रेन का फिर से स्थायी तौर पर परिचालन प्रारंभ होगा।
15 सितंबर को बाबाधाम स्टेशन से काशी विश्वनाथ वंदेभारत का शुभारंभ हुआ था। द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर के प्राचीन रेलवे स्टेशन से देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रांची से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया था।
इसके बाद बैद्यनाथधाम स्टेशन के जीर्णोद्धार, ट्रैक मरम्मत, रेल अंडर पास के कार्य को कराने के लिए वंदेभारत को शिफ्ट कर देवघर स्टेशन से परिचालन कर दिया गया था।
साथ ही 24 अक्टूबर से बैद्यनाथधाम-जसीडीह के बीच रेल परिचालन को बंद कर दिया गया था। मंगलवार से बैद्यनाथधाम-जसीडीह के बीच रेल परिचालन शुरू हो रहा है।
जीर्णोद्धार का काम भी जल्द शुरू होगा
- डीआरएम आसनसोल ने बताया कि एक अप्रैल से यह परिचालन शुरू हो रहा है। सभी सवारी गाड़ियां इस रूट पर चलेगी। बैद्यनाथधाम स्टेशन के जीर्णोद्धार का काम भी जल्द शुरू होगा।
- देवघर-वाराणसी वंदे भारत से पर्यटन को पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। देवघर से गया रूट होकर चलने वाली यह ट्रेन दो ज्योतिर्लिंग को सीधे जोड़ने के साथ साथ तीन तीर्थस्थल को जोड़ रही है।
- इन दिनों प्रतिदिन काशी, भभुआ और गया से पैसेंजर बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने आ रहे हैं।
- जानकारी हो कि बैद्यनाथधाम-जसीडीह रेलखंड पर बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन और पुरनदाहा के पास रेल अंडर पास बन गया है। पुरनदाहा अंडर पास चालू हो गया है।
देवघर-वाराणसी वंदेभारत का परिचालन जल्द ही बैद्यनाथधाम स्टेशन से शुरू होगा। अभी यह ट्रेन देवघर स्टेशन से चल रही है। सारा कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है।-डॉ. निशिकांत दुबे, सांसद।
बैद्यनाथधाम-जसीडीह के बीच शुरू हो रहा रेल परिचालन
जहां एक तरफ वंदे भारत को चलाने की खबर सामने आई है। वहीं, दूसरी ओर, एक और देवघरवासियों के लिए एक और अच्छी खबर है।
पांच महीने बाद बैद्यनाथधाम-जसीडीह के बीच मंगलवार से रेल परिचालन शुरू हो रहा है। रेलवे ट्रैक को दुरूस्त किया गया है।
विद्युतीकरण का पोल और तार बदल दिया गया है। सोमवार को रेलखंड पर पुरनदाहा के निकट विद्युत तार की जांच अभियंता की टीम कर रही थी।
इससे पहले डीजल इंजन से ट्रैक पर ट्रायल रन हुआ था। दो रेल अंडर पास बना दिया गया है। पुरनदाहा के निकट रेलवे फाटक को बंद कर रेल अंडर पास चालू कर दिया गया है। यह बहुत बड़ी राहत आवाम के लिए हुआ है।
जाम से निजात मिल गया है। लोग आराम से इस रास्ते से अब आ जा रहे हैं। आने और जाने के दो रास्ते बनाए गए हैं। दूसरा अंडर पास बैद्यनाथ धाम स्टेशन के पास बना है। लेकिन इसमें रासते के ढ़लाई का काम बाकी है।
इसके बनते ही स्टेशन के निकट का भी रेलवे फाटक बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद रेलवे स्टेशन का लुक बदल जाएगा। यह रास्ता जो अक्सर जाम रहता था और काफी संकीर्ण होने के नाते बहुत परेशानी भरा था।
उससे राहत होगी। बैद्यनाथधाम स्टेशन का होगा जीर्णोद्धार बैद्यनाथधाम स्टेशन का जीर्णोद्धार होगा। प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ेगी। भवन का मरम्मत होगा। प्लेटफार्म संख्या दो को बनाने की योजना है।
इस पर जल्द ही कार्य आरंभ होने वाला है। डीआरएम आसनसोल ने बताया कि ट्रैक का कार्य हो चुका है अब जल्द ही स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होगा।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सारा विकास कार्य किया जाएगा। दो अंडर रेल पास से देवघर वासी को राहत ट्रेन के आवागमन के समय दोनों रेलवे फाटक के बंद रहने से लोगों को परेशानी होती थी।
कभी कभी ऐसा भी हुआ है कि इमरजेंसी है और फाटक बंद हो गया। स्कूल, कालेज के वक्त भी यह परेशानी होती थी। अब बेरोक टोक आना जाना कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
70 साल का इंतजार होगा खत्म! कश्मीर को मिलेगी वंदे भारत की सौगात; PM मोदी करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली से यूपी और बिहार की ओर चलेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें टाइमिंग और स्टॉपेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।