Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Train: नई दिल्ली से यूपी और बिहार की ओर चलेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें टाइमिंग और स्टॉपेज

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    नवरात्रि और ईद के त्योहारों के दौरान भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 29 से 31 मार्च तक चलेगी और रास्ते में गाजियाबाद अलीगढ़ कानपुर प्रयागराज पंडित दीनदयाल उपाध्याय बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए 28 से 30 मार्च तक अनारक्षित कोच वाली ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।

    Hero Image
    नवरात्रि और ईद को लेकर नई दिल्ली से पटना तक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। नवरात्र एवं ईद की भीड़ को ध्यान में रखकर अलग-अलग शहरों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है। नई दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस विशेष चलाने का भी निर्णय लिया गया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 29 से 31 मार्च तक सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होकर शाम 8.10 बजे पटना पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी में 30 और 31 मार्च और एक अप्रैल को पटना से सुबह साढ़े बजे चलकर शाम 8.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा में होगा।

    28 से 30 मार्च तक अनारक्षित कोच वाली ट्रेनें चलेंगी

    यात्रियों की सुविधा के लिए 28 से 30 तक अनारक्षित कोच वाली ट्रेनें भी चलाई जा रही है। आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विशेष (04430/04429) आनंद विहार टर्मिनल से यह दोपहर 12.40 बजे रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, हाथीदह, लखीसराय, क्यूल, अभयपुर, जमालपुर व सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर होगा।

    पुरानी दिल्ली-सहरसा विशेष (04432/04431) पुरानी दिल्ली से अपराह्न 3.20 बजे चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी व खगड़िया में होगा।

    नई दिल्ली-जयनगर विशेष (04434/04433)

    स्लीपर और जनरल कोच वाली यह ट्रेन 28 से 30 मार्च तक नई दिल्ली से रात 11.30 बजे रवाना होगी। वापसी में 30 व 31 मार्च व एक अप्रैल को जय नगर से सुबह चार बजे चलेगी। रास्ते में यह गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में रुकेगी।

    पुरानी दिल्ली-कटिहार विशेष (04438/04437)

    पुरानी दिल्ली से यह विशेष ट्रेन 28 से 30 मार्च तक दोपहर सवा दो बजे रवाना होगी। वापसी में 29 से 31 मार्च तक कटिहार से शाम पौने सात बजे चलेगी। रास्ते में नई दिल्ली, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

    कटड़ा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

    बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटड़ा से श्रीनगर के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी और पर्यटन बागवानी कृषि उद्योग शिक्षा और औसत कश्मीरी को बढ़ावा देगी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब रेस्टोरेंट में खाने के बिल के साथ नहीं लगेगा सर्विस चार्ज