Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train to Kashmir: 70 साल का इंतजार होगा खत्म! कश्मीर को मिलेगी वंदे भारत की सौगात; PM मोदी करेंगे उद्घाटन

    Vande bharat to Kashmir पीएम मोदी 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन जम्मू से कटरा होते हुए श्रीनगर तक चलेगी। वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के लिए ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से कटरा से शुरू होंगी क्योंकि जम्मू रेलवे स्टेशन अभी निर्माणाधीन है। ट्रेन को कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 31 Mar 2025 10:13 AM (IST)
    Hero Image
    Vande Bharat to Kashmir: 19 अप्रैल को वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी (File Photo)

    एएनआई, जम्मू। Train to Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले का दौरा करेंगे। वंदे भारत ट्रेन जम्मू से कटरा जिले से होते हुए श्रीनगर तक की यात्रा करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि वंदे भारत के उद्घाटन के लिए ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से कटरा से शुरू होंगी, क्योंकि जम्मू रेलवे स्टेशन अभी निर्माणाधीन है। वंदे भारत के उद्घाटन समारोह पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि वंदे भारत कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी।

    उद्घाटन का होगा भव्य कार्यक्रम

    जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू- श्रीनगर वंदे भारत का उद्घाटन करने के लिए उधमपुर आएंगे। यह वंदे भारत ट्रेन कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन का एक भव्य कार्यक्रम होगा।

    23 जनवरी को हुआ था पहला ट्रायल

    बता दें कि 23 जनवरी को भारतीय रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा (एसवीडीके) रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया। यह ट्रेन अंजी खाद ब्रिज से होकर गुजरेगी जो भारत का पहला केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज है और चेनाब ब्रिज जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है।

    कई देशों ने वंदे भारत के आयात में दिखाई रुचि

    इस ट्रेन को कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कई देशों ने भारत से सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनों के आयात में रुचि दिखाई है। भारतीय रेलवे ने भारत की पहली स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च की और इसे 'मेक इन इंडिया' की सफलता की कहानी माना जाता है।

    कब चली थी पहली वंदे भारत ट्रेन?

    पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी रूट पर हरी झंडी दिखाई गई, जो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान वंदे भारत ट्रेनों में यात्रा के लिए लगभग 31.84 लाख बुकिंग हुई। इस अवधि के दौरान वंदे भारत ट्रेनों की कुल ऑक्यूपेंसी 96.62 प्रतिशत रही है।

    ये भी पढ़ें- कितने खोदे पहाड़ और कैसे बनी सुरंगें? कश्मीर तक ट्रेन लाना नहीं था आसान, ऐसे पूरा हुआ 70 साल का सपना

    ये भी पढ़ें- Train to Kashmir: कब से शुरू होगी वंदे भारत की बुकिंग? कितना होगा किराया और क्या होंगे स्टॉपेज; जानें सबकुछ