Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनातन धर्म से प्रभावित हुईं रूस की सेनिया, देवघर के राहुल संग बाबा मंदिर में लिए सात फेरे

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 11:09 PM (IST)

    बाबा बैद्यनाथ मंदिर में एक अनूठी शादी देखने को मिली जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग मंदिर पहुंचे। देवघर के रहने वाले राहुल ने रूस की सोनिया के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। वहीं दोनों का परिवार भी इस शादी में बेहद खुश नजर आया। सोनिया ने कहा कि वो पहले से हिंदू धर्म से बेहद प्रभावित थीं।

    Hero Image
    रूस की सेनिया ने देवघर के राहुल के साथ लिए फेरे

    संवाद सूत्र, देवघर। रूस की दुल्हन, देवघर का दूल्हा। रूस में मुलाकात और बाबा बैद्यनाथ मंदिर में शादी। सबसे खास बात, यह विवाह हिंदू रिति-रिवाज से देशी अंदाज में संपन्न हुआ। देवघर में हुई इस अनूठी शादी की चर्चा यहां खूब हो रही है.इस अनोखी जोड़ी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बाबा मंदिर में जुटे.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू रीति-रिवाज से लिए फेरे

    देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी सिंहजोड़ी गांव निवासी राहुल कुमार राजेश ने रूस के सोमाकारियातो निवासी सेनिया बलादमी रोवना संग हिंदू रीति -रिवाज से बुधवार को बाबा मंदिर प्रांगण में सात फेरे लिए। सेनिया ने कहा कि उसे सनातन संस्कृति से शुरू से ही लगाव रहा है।

    सूर्यनारायण मंदिर में शादी का रस्म करते दूल्हा दुल्हन

    मंदिर परिसर में उमड़ी लोगों की भीड़

    इस विवाह को देखने के लिए बाबा मंदिर प्रांगण में लोगों की भीड़ लगी रही। उत्सुकता के साथ लोग इन दोनों जोड़ों के बारे में चर्चा करते हुए दिखे। रूस की दुल्हन और देवघर के दूल्हे की शादी लोगों की चर्चा का विषय बनी रही। वहीं वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए लड़के की मां पुष्पलता भारती एवं बड़े जीजा अखिलेश रंजन बाबा मंदिर पहुंचे थे। राहुल के पिता प्रो लक्ष्मण प्रसाद अब इस दुनिया में नहीं हैं। वह सत्संग कॉलेज में कार्यरत थे।

    भारत की संस्कृति यहां हमें ले आई

    सेनिया ने कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति की आभा शुरू से ही आकर्षित करती रही है। भारतीय संस्कृति की जानकारी उन्हें पुस्तकों से मिली थी और धीरे-धीरे उनका झुकाव हिंदू धर्म की प्रति होता गया। वह कहती हैं कि मैं एक क्रिशचन परिवार से हूं लेकिन यहां आकर सुकून महसूस कर रही हूं। मैं इस विवाह से खुश हूं। मेरे स्वजन भी खुश हैं। मेरे साथ मेरी दोस्त डैनी और उसका लड़का भी आया है।

    इस रिश्ते को मिला अपनों का आशीर्वाद

    राहुल कुमार राजेश ने बताया कि वह रूस में इंडियन फॉरेन सर्विस में फर्स्ट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे। वहीं एक कार्यक्रम में सेनिया से मुलाकात हुई थी। फिर दोनों एक-दूसरे के करीब आए। मुलाकातों के बढ़ने के बाद हम एक-दूसरे को समझने लगे। दोनों ने एक-दूसरे का होने का संकल्प लिया। स्वजन की स्वीकृति से ही हम इस पवित्र रिश्ते में बंधे हैं। हम दोनों इस रिश्ते से बेहद खुश हैं। फिलहाल राहुल इस्लामाबाद में पदस्थापित हैं।

    ये भी पढ़ें

    Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कोहरे के कारण 1 दिसंबर से 28 जनवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

    भारतीयों से ठगी करने से इनकार करने पर युवक को दिए बिजली के झटके, गोपालगंज में NIA रेड की इनसाइड स्टोरी

    comedy show banner
    comedy show banner