Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में इस रूट पर बनेगा एक और रेलवे स्टेशन, एम्स देवघर जाने में होगी सुविधा; रांची की दूरी घटेगी

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 10:14 PM (IST)

    देवीपुर में बनने वाला नया रेलवे स्टेशन एम्स देवघर तक पहुंच को आसान बनाएगा। जसीडीह से जमुआ तक नई रेल लाइन का सर्वे पूरा हो चुका है और रिपोर्ट रेलवे बोर ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, देवघर। Jharkhand News: झारखंड की सांस्कृति राजधानी में रेल व सड़क नेटवर्क का तेजी से विकास हो रहा है। इसी कड़ी में अब देवघर एम्स को रेल नेटवर्क पर लाने की तैयारी है।

    यदि इसे मंजूरी मिल गई तो जल्द ही लोगों को देवघर एम्स आने-जाने में सुविधा होगी। दरअसल, जसीडीह से गिरिडीह के जमुआ तक नई रेल लाइन का सर्वे पूरा हो गया है।

    यह रेल लाइन कोयरीडीह व देवीपुर से होकर गुजरेगी। देवीपुर में रेलवे स्टेशन बनाने का भी प्रस्ताव है। यहां यात्री ट्रेन से उतरकर आराम से एम्स पहुंच जाएंगे।

    इस नई रेल लाइन का सर्वे झारखंड रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ने किया है। सर्वे रिपोर्ट को राज्य सरकार की ओर से रेलवे बोर्ड को सौंप दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही डीपीआर बनेगा।

    50 किमी कम हो जाएगी रांची की दूरी

    • जसीडीह से जमुआ तक नयी रेल लाइन के बनने से राज्य की राजधानी की दूरी कम हो जाएगी। जसीडीह से रांची की दूरी 50 से 55 किलोमीटर कम हो जाएगी।
    • सर्वे में जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक इस रूट लाइन के बनने से देवघर से रांची का सफर आसान हो जाएगा।
    • अभी देवघर से रांची की दूरी 310 किमी है। नई लाइन जमुआ के पास मधुपुर-गिरिडीह-कोडरमा रेल लाइन से जुड़ेगी। अभी पटना या देवघर से रांची जाने वाली ट्रेन धनबाद होकर जाती है।
    • अगर यह रेल लाइन बनती है तो रांची के दो रूट लाइन हो जाएगी। जैसे हावड़ा से दिल्ली के लिए अभी एक जसीडीह और दूसरा धनबाद रूट है।

    रेल नेटवर्क पर आएंगे राज्य के चार और जिले

    झारखंड रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के सर्वे को रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद राज्य अन्य जिले चतरा, खूंटी, गुमला और सिमडेगा रेल नेटवर्क में शामिल हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर इसका सर्वे का कार्य हुआ है। सरकार इन क्षेत्रों में रेल ले जाने का मन बनाकर अधिकारियों की टीम बनाकर इस पर कार्य कराया।

    जानकारी के अनुसार गुमला, खूंटी और सिमडेगा को रांची-लोहरदगा रेल नेटवर्क से और चतरा को रांची-हजारीबाग रेल नेटवर्क से जोड़ने की योजना है।

    नया रेललाइन के लिए जो सर्वे किया गया है। उस मुताबिक गुमला से सिमडेगा 43 किमी, लोहरदगा से गुमला 55 किमी, हटिया से खूंटी 20 किमी और हजारीबाग से चतरा 42 किमी पटरी बिछेगी।

    यह भी पढ़ें-

    धनबाद के रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इन 18 ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल डिब्बे

    क्या फारबिसगंज और चक्रदाहा हॉल्ट के बीच बनेगा एक और स्टेशन? रेलवे विभाग तक पहुंचा लेटर, नाम भी सुझाया