Train News: क्या फारबिसगंज और चक्रदाहा हॉल्ट के बीच बनेगा एक और स्टेशन? रेलवे विभाग तक पहुंचा लेटर, नाम भी सुझाया
समस्तीपुर रेल मंडल संसदीय समिति की वार्षिक बैठक में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अररिया सहित कोसी-सीमांचल मिथिलांचल के रेल उपभोक्ताओं के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने अमृत भारत वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी नई ट्रेनों के परिचालन बंद ट्रेनों को फिर से शुरू करने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने नए रेलवे स्टेशन के निर्माण रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं के विस्तार आदि की मांग की।
जागरण संवाददाता, अररिया। समस्तीपुर में सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल संसदीय समिति की वार्षिक बैठक हुई।
इसमें शामिल सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने क्षेत्रीय रेलवे के विकास एवं आधारभूत संरचनाओं और यात्री सुविधाओं में सुधार की दिशा में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया।
सांसद ने बैठक में अररिया सहित कोसी-सीमांचल, मिथिलांचल के रेल उपभोक्ताओं हेतु अमृत भारत, वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी नई एवं कोरोना काल से बंद पड़ी रेलगाड़ियों के पुनः परिचालन करने सहित फारबिसगंज- सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की।
सांसद की ये है मांग
- उन्होंने पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत निर्माणाधीन अररिया कोर्ट- पिपरा- सुपौल रेल लाइन के निर्माण की गति में तेजी लाने एवं भविष्य में सिलीगुड़ी- अररिया रेल लाइन के चालू होने पर अधिकांश गाड़ियां फारबिसगंज के रास्ते उत्तर भारत की ओर जाएगी।
- ऐसे में इन ट्रेनों के सुगमतापूर्वक परिचालन एवं रखरखाव के लिए फारबिसगंज और चक्रदाहा हॉल्ट के बीच न्यू फारबिसगंज नाम से एक नए रेलवे स्टेशन के निर्माण करते हुए वाशिंग पिट लाइन, सिक लाइन, स्टेबलिंग लाइन, रनिंग रूम, रेक प्वाइंट इत्यादि के निर्माण का सुझाव दिया।
- सांसद ने कटिहार से वाया अररिया-फारबिसगंज- झंझारपुर- सीतामढ़ी रक्सौल के रास्ते अमृतसर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस, कोरोना काल से बंद पड़ी सियालदह- सीतामढ़ी एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने की मांग की है।
स्पेशल ट्रेन को फिर से चलाने की बात
वहीं, जोगबनी से लोकहा बाजार तक फारबिसगंज- नरपतगंज- झंझारपुर होते हुए डेमू ट्रेन का परिचालन, दरभंगा से गुवाहाटी के लिए वाया फारबिसगंज- कटिहार होते हुए एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन, कटिहार से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05735 /36 को चलाने की बात कही है।
यह ट्रेन अररिया- फारबिसगंज- नरपतगंज के रस्ते चलती थी, इसकी उपयोगिता को देखते हुए को इसे स्थाई रूप से चलाने की मांग की गई है। इसके अलावा, जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार पटना तक किए जाने की बात कही गाई है।
वहीं, फारबिसगंज स्टेशन पर वॉशिंग अर्पण और वाटर फिलिंग का प्रविधान करते हुए यहां ट्रेन के रनिंग स्टाफ की सुविधा के लिए रनिंग रूम को फिर से चालू किए जाने की मांग की।
इसके साथ ही सांसद ने फारबिसगंज सुभाष चौक पर स्थित केजे 65 रेलवे क्रासिंग के पास नरपतगंज की ओर जाने वाली नवनिर्मित रेल लाइन को फारबिसगंज से जोड़ने की मांग की।
सांसद ने धमहारा स्टेशन का नाम बदलने उठाया मामला
उधर, खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल में आयोजित संसदीय समिति की बैठक में पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरीबख्तियारपुर, कोपरिया एवं धमहारा घाट समेत अन्य स्टेशन का मामला उठाया।
उन्होंने कहा कि मानसी-सहरसा रेलखंड के कोपरिया स्टेशन पर प्लेटफार्म का ऊंचीकरण व अन्य यात्री सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने सहरसा से अमृतसर के लिए प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस को सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, सलौना, हसनपुर, समस्तीपुर, गोरखपुर मार्ग से चलाने की मांग की।
सहरसा-जमालपुर सवारी गाड़ी का परिचालन कराने की मांग की। वैशाली एक्सप्रेस का सिमरीबख्तियारपुर स्टेशन पर में ठहराव करने व कोपरिया स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस की ठहराव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि धमहरा घाट रेलवे स्टेशन का नाम माता कात्यायनी धाम रेलवे स्टेशन रखा जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।