Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoghar Crime: पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, पुलिस के सामने कही ये बात

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:24 PM (IST)

    सारठ में एक क्रूर पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। मृतका के भाई ने सारठ थाना में पति सास और देवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी पति बसंत मोहली को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

    Hero Image
    पत्नी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाता प्रशासन। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, सारठ (देवघर)। सारठ थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव में बुधवार को एक वहशी पति द्वारा पत्नी की निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है।

    इस संबंध में मृतका के भाई सुधीर मोहली ने सारठ थाना में मृतका के पति, सास एवं देवर पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित पति बसंत मोहली को गिरफ्तार कर लिया है तथा महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित के घर से महिला की हत्या में प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद कर लिया है। आरोपित ने पुलिस के समक्ष कहा कि मैने पत्नी को मार डाला।

    दर्ज प्राथमिकी में मृतका के भाई चितरा थाना के शिमला गांव निवासी सुधीर मोहली ने आरोप लगाया है कि बुधवार सुबह रानीगंज गांव से फोन पर सूचना मिली कि उनके बहन की हत्या कर दी गई है।

    सूचना पर परिजनों के साथ गांव पहुंचने पर बहन खुशी देवी 30 वर्ष का शव जमीन पर पड़ा हुआ देखे। उनके माथे एवं शरीर के अन्य हिस्से में कई जगह चोट का गहरा निशान था।

    ग्रामीणों से जानकारी मिला कि आरोपित ने लोहे का रॉड एवं कुल्हाड़ी से मारकर उनके बहन की हत्या कर दी है। परिजनों का कहना था कि 10 वर्ष पूर्व खुशी की शादी बसंत मोहली से हुई थी।

    उनका एक पांच वर्ष का बेटा है। बसंत अक्सर छोटी-छोटी बात पर पत्नी को बेरहमी से पीटता था। दो वर्ष पहले पत्नी के साथ मारपीट किए जाने को लेकर मायके वालों ने पंचायती के मामले को सुलझाया था।

    ग्रामीणों का कहना था कि बसंत अत्यधिक शराब का सेवन करता था तथा अक्सर पत्नी को पीटता था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

    यह भी पढ़ें- दिमागी रूप से बीमार नाबालिग के साथ जंगल में गैंगरेप, ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़कर पीटा

    यह भी पढ़ें- Ramgarh News: रामगढ़ में बिजली गिरने से मची सनसनी, पांच लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती