Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramgarh News: रामगढ़ में बिजली गिरने से मची सनसनी, पांच लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:09 PM (IST)

    रामगढ़ जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के बुंडू गांव में वज्रपात से पांच लोग घायल हो गए। प्रतिमा उरांव बाबु लाल मांझी आशोक गंझू सीताराम उरांव और तीजो देवी घायलों में शामिल हैं। घटना के बाद उन्हें गिद्दी अस्पताल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    Hero Image
    वज्रपात से घायल प्रतिमा उरांव बाबुलाल मांझी व अशोक गंझू। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़)। जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के बुंडू गांव में बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे वज्रपात गिद्दी से पांच लोग घायल हो गए। इसमें प्रतिमा उरांव, बाबु लाल मांझी, आशोक गंझू, सीताराम उरांव, तीजो देवी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद में मौजूद लोगों ने घायलों को गिद्दी अस्पताल लाया, जहां डॉ. सागर कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर पांचों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

    ramgarh news

    ग्रामीणों ने बताया कि सभी पांचों बुंडू गेट टोला के पास ट्रैक्टर का पूजा कर रहे थे। इसी बीच बारिश होने लगी। बारिश होने पर सभी पांचों घर में छीपने चले गए। इसी बीच आकाश से वज्रपात घर के बगल महुआ पेड़ पर गिरी। जिससे पांचों लोग चपेट में आ गए।

    वहीं वज्रपात से गिरने पर पांच लोगों के घायल होने की सूचना के बाद बुडू गेट टोला के लोगों में अफरा तफरी मच गया। सबों ने घायलों को आनन-फानन में गिद्दी अस्पताल पहुंचाया।