Ramgarh News: रामगढ़ में बिजली गिरने से मची सनसनी, पांच लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
रामगढ़ जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के बुंडू गांव में वज्रपात से पांच लोग घायल हो गए। प्रतिमा उरांव बाबु लाल मांझी आशोक गंझू सीताराम उरांव और तीजो देवी घायलों में शामिल हैं। घटना के बाद उन्हें गिद्दी अस्पताल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़)। जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के बुंडू गांव में बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे वज्रपात गिद्दी से पांच लोग घायल हो गए। इसमें प्रतिमा उरांव, बाबु लाल मांझी, आशोक गंझू, सीताराम उरांव, तीजो देवी है।
घटना के बाद में मौजूद लोगों ने घायलों को गिद्दी अस्पताल लाया, जहां डॉ. सागर कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर पांचों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि सभी पांचों बुंडू गेट टोला के पास ट्रैक्टर का पूजा कर रहे थे। इसी बीच बारिश होने लगी। बारिश होने पर सभी पांचों घर में छीपने चले गए। इसी बीच आकाश से वज्रपात घर के बगल महुआ पेड़ पर गिरी। जिससे पांचों लोग चपेट में आ गए।
वहीं वज्रपात से गिरने पर पांच लोगों के घायल होने की सूचना के बाद बुडू गेट टोला के लोगों में अफरा तफरी मच गया। सबों ने घायलों को आनन-फानन में गिद्दी अस्पताल पहुंचाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।