Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिमागी रूप से बीमार नाबालिग के साथ जंगल में गैंगरेप, ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़कर पीटा

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:58 PM (IST)

    रामगढ़ में गिद्दी थाना क्षेत्र के कनकी में दो युवकों को नाबालिग से दुष्कर्म करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने युवकों की पिटाई की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग का मेडिकल जाँच कराया जा रहा है। नाबालिग ने आरोप लगाया है कि युवकों ने उसे बहला-फुसलाकर गलत काम किया।

    Hero Image
    दिमागी रूप से अस्वस्थ नाबालिग के साथ जंगल में गैंगरेप

    संवाद सूत्र,गिद्दी (रामगढ़)। गिद्दी थाना क्षेत्र कनकी के खिजीरियाबेड़ा जंगल में बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे दो युवकों को दिमागी रूप से अस्वस्थ नाबालिग के साथ दुर्ष्कम करते ग्रामीणों ने घर दबोचा। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामले की खबर फैलते ही जंगल में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों युवकों के साथ जमकर मारपीट कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में पकड़े गए युवकों की पहचान मो. रिजवान आलम पिता स्व. मो. याकूब व मो. रियाज पिता जबीउल्ला (दोनों हुवाग कठरेवा) के रूप में हुई। इस दौरान जहां कुछ ग्रामीणों ने आक्रोशित भीड़ ने दोनों आरोपित को मारपीट करने से रोका।

    इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंच दोनों आरोपितों को ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर वाहन में बैठा दिया। वहीं पुलिस से नबालिक को भी थाने ले आई। बाद में गिद्दी थाना पुलिस ने युवकों व नाबालिक का मेडिकल जांच कराई। इस संबंध में गिद्दी थाना पुलिस ने बताया कि 51/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    बताया कि पूछताछ में नाबालिग ने दोनों पर आरोपितों पर मारपीट कर गलत करने की बात स्वीकारी है। आरोपित युवकों ने बेला मोड़ से अपाची बाइक पर नाबालिक को उठा ले गए थे

    ग्रामीणों ने बताया कि लाल रंग की अपाची बाइक (जेएच24बी 2979)से हुवाग की ओर से कनकी सड़क की ओर जाने के क्रम में बेला मोड़ से नाबालिग को बाइक में जबरन बैठा लिया। बाद में किसी को संदेह न हो गंधोनिया के रास्ते रूगड़ी बाजार के समीप खिजीरियाबेड़ा जंगल में ले गए।

    इस दौरान बेला मोड़ से कुछ ग्रामीणों ने कनकी के युवकों को एक बाइक पर सवार दो युवकों द्वारा लड़की को उठाने की बात बताई। इसके बाद कनकी के ग्रामीणों ने बाइक सवार युवकों व लड़की की खोजबीन शुरू कर दी।

    खोजबीन के क्रम में खिजीरिया बेड़ा जंगल में अंदर बाइक खड़ा देखा। इसके बाद कुछ दूर आगे बढ़ने पर एक युवक को लड़की के साथ आपतिजनक स्थिति में देखा। इसके बाद शोर मचाने पर जंगल में मौजूद चरवाहा लोग पहुंच गए।

    यह मामला जंगल से आग के तरह फैल गई। देखते-देखते जंगल में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने युवकों की पिटाई कर दी। साथ ही जंगल से ही कुछ लोगों ने गिद्दी थाना पुलिस को खबर की। ग्रामीणों ने बताया कि नाबालिग से पूछताछ करने पर आरोपित युवकों द्वारा गलत करने की बात कह रही थी।

    आरोपितों को पुलिस वाहन रोक छोड़ाने का किया प्रयास

    घटना स्थल से आरोपितों को बचाकर गिद्दी थाना ले जा रही गिद्दी थाना पुलिस के वाहन को कुछ युवकों ने कनकी गांव में गाड़ी को रोक दिया। इस दौरान युवकों ने पकड़े गए दोनों आरोपितों को पुलिस के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया। परंतु पुलिस की सतर्कता व सख्ती के कारण वे सफल नहीं हो पाए।

    वहीं ग्रामीणों की भीड़ जूटता देख तीन बाइक पर सवार सभी युवक भाग गए। पुलिस के वाहन से छुड़ाने वाले युवक हुवाग के ही होने की बात कही जा रही है।

    पुलिस समय पर जंगल नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना घट सकती थी

    कनकी के खिजीरिया टाड़ जंगल में एक विशेष समुदाय के दो युवकों द्वारा दिमागी रूप से अस्वस्थ नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने खबर फैलते ही जंगल में लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी। देखते-देखते जंगल में मौजूद ग्रामीण आक्रोशित होकर युवकों की पिटाई शुरू कर दी।

    इसी बीच जंगल में गिद्दी थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, उरीमारी ओपी प्रभारी रथु उरांव समेत गिद्दी थाना पुलिस के पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवान के समय पर पहुंच गए। पुलिस ग्रामीणों की भीड़ से आरोपितों को लेकर पुलिस वाहन में बैठा कर नाबालिक को लेकर चले गए। जंगल में मौजूद लोगों को कहना था कि पुलिस आने में लेट करती तो कुछ भी हो सकता था।

    नाबालिग ने युवकों द्वारा गलत करने का आरोप लगाया

    गिद्दी थाना पहुंचे नाबालिग के स्वजनों ने बताया कि नाबालिग अपनी मां के घर से समान लेकर मौसी के घर बेला मोड़ जा रही थी। इसी दौरान युवकों ने उसे बाइक में बैठा लिया। स्वजनों ने बताया कि दिमागी रूप से अस्वस्थ उनकी पुत्री ने पहले भी युवकों द्वारा बाइक में बैठाकर गलत करने बात कही थी।

    साथ ही युवाओं द्वारा मिठाई खाने के लिए कुछ राशि भी दी गई थी। बताया कि उस वक्त उसकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ था। परंतु आज दो युवकों को रंगे हांथ पकड़े जाने पर दिमागी रूप से अस्वस्थ पुत्री की बात सही लग रही है। स्वजनों ने गिद्दी थाना पुलिस से आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही। स्वजनों ने बताया कि नाबालिग अच्छी तरह से बोल भी नहीं पाती है।