देवघर में बनेगा सुपर कंप्यूटर, देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने खोला Innovation Center
देवघर में डिक्सन के इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन हुआ जो पूर्वी भारत का सबसे बड़ा कौशल विकास केंद्र बनेगा। यहां वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर निर्माण यूनिट भी लगेगी। छात्रों को नायलेट स्किलिंग का सर्टिफिकेट मिलेगा। सी-डॉट और कोल इंडिया मिलकर सिक्स जी और सेवन जी का रिसर्च करेंगे। यह सेंटर वर्ल्ड क्लास होगा और रोजगार के अवसर देगा।

जागरण संवाददाता, देवघर। अब देवघर कौशल विकास और रोजगार देने में पूर्वी भारत का सबसे बड़ा सेंटर होगा। सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने मंगलवार को साफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क देवघर में इलेक्ट्रानिक मैनुफैक्चरिंग में देश की सबसे बड़ी कंपनी डिक्सन का इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत के सबसे बड़े इस सेंटर में डिक्सन वाशिंग मशीन, रेफिजरेटर निर्माण की भी यूनिट अगले वर्ष मार्च तक लगाएगी। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु व पुणे से भी बड़ा सेंटर एसटीपीआइ देवघर में होगा। इकोसिस्टम विकसित किया जाएगा।
Dixon Innovation Center में प्रशिक्षण लेने वाले स्टूडेंट को भारत सरकार की संस्था नायलेट स्किलिंग का सर्टिफिकेट देगी। उन्होंने कहा कि सी डाट और कोल इंडिया मिलकर यहां सिक्स जी, सेवन जी का रिसर्च एंड डवेलपमेंट का काम करेगी।
सुपर कंप्यूटर के निर्माण के लिए C-DAC यहां आ रही है, जो मेडिकल और एग्रीकल्चर रिसर्च में योगदान देगी। बीएसएनएल का सेंटर खुल रहा है।
World Class Training Centre होगा
डिक्सन के चेयरमैन सुनील बचानी ने कहा कि कंपनी का देश में 27 प्लांट है। अब तक प्लांट में ही सेंटर आफ एक्सीलेंस है, जहां ट्रेनिंग दिया जा रहा था। देश का यह पहला सेंटर होगा जहां डिक्सन यूनिट के बाहर अपना इनोवेशन सेंटर खोल रही है। यहां ट्रेनिंग के साथ-साथ आने वाले समय में मैनुफैक्चरिंग यूनिट भी लगाया जाएगा।
देवघर का यह सेंटर वर्ल्ड क्लास होगा, जिसमें सभी तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी। रोजगार का भी बड़ा अवसर यहां से मिलेगा। छोटे से बड़े मोबाइल रिपेयर सेंटर खोलने में यह सेंटर मददगार होगा।
चेयरमैन ने कहा कि यह सब सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के कारण हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की ताकत अब तक साफ्टवेयर में थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया के बाद 12 साल में भारत से ढ़ाई लाख करोड़ का निर्यात मोबाइल के क्षेत्र में हो चुका है।
एसटीपीआइ के महानिदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि डिक्सन सेंटर का दायरा बड़ा है। एसटीपीआइ में दूसरा भवन भी जल्द बनाएंगे।
यह भी पढ़ें- Dhanbad News: कोयला श्रमिकों के आश्रितों को मिलेगा 25 लाख का मुआवजा, कोल इंडिया ने जारी किया आदेश
यह भी पढ़ें- देवघर-हंसडीहा सेक्शन पर बनेगा सरवाधाम हॉल्ट स्टेशन, 3.34 करोड़ रुपये होंगे खर्च; MP ने किया शिलान्यास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।