देवघर-हंसडीहा सेक्शन पर बनेगा सरवाधाम हॉल्ट स्टेशन, 3.34 करोड़ रुपये होंगे खर्च; MP ने किया शिलान्यास
दुमका के सरैयाहाट में सरवाधाम हॉल्ट स्टेशन का शिलान्यास किया गया। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इसकी आधारशिला रखी। इस हॉल्ट से यात्रियों को सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का विकास होगा। 3.34 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस हॉल्ट में आधुनिक सुविधाएं होंगी जिसमें प्रतीक्षालय और शौचालय शामिल हैं। इससे छात्रों श्रमिकों और व्यापारियों को सुविधा मिलेगी।

संवाद सहयोगी, सरैयाहाट (दुमका)। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत देवघर-हंसडीहा सेक्शन के ककनी तथा हंसडीहा स्टेशन के बीच सरैयाहाट के सरवाधाम में नए हॉल्ट का शिलान्यास मंगलवार को गोड्डा के भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने किया। इस मौके पर सनसोल डिविजन की डीआरएम विनीता श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर डॉ. निशिकांत ने कहा कि नया हॉल्ट स्टेशन न केवल यात्रियों को लाभान्वित करेगा, बल्कि सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। स्थानीय सामग्रियों की आवाजाही को सुगम बनाएगा और क्षेत्रीय विकास एवं स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देगा।
उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीणों की लगातार मांग को पूरा करते हुए यह हॉल्ट हजारों यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक रेल-पहुंच प्रदान करेगा। इससे दूरस्थ स्टेशनों पर निर्भरता कम होगी। छात्रों, श्रमिकों और व्यापारियों के लिए दैनिक आवागमन आसान होगा।
3.34 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा हॉल्ट
प्रस्तावित सरवाधाम हॉल्ट स्टेशन का विकास अनुमानित 3.34 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा और सुगम्यता बढ़ाने के लिए सरवाधाम हॉल्ट के लिए एक व्यापक विकास योजना तैयार की गई है। इस पहल के तहत, आधुनिक, यात्री-अनुकूल सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को क्रियान्वित करने की योजना बनाई जा रही है।
प्रमुख बुनियादी ढांचे में टिकट काउंटर के साथ एकीकृत प्रतीक्षालय और स्वच्छता व सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय शामिल हैं। प्लेटफॉर्म को शेड से आच्छादित करने और बैठने की व्यवस्था के साथ उच्च-स्तरीय मानक के अनुसार विकसित किया जाएगा।
निरंतर और स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, जल आपूर्ति प्रणाली से जुड़े वाटर बूथ की व्यवस्था की जाएगी। सीलिंग फैन और लाइटिंग पोल लगाकर यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाया जाएगा।
मौके पर जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, जयप्रकाश मंडल, सोनी भगत, मिथिलेश कुंवर, भृगुनाथ यादव, विनोद यादव, देवता पांडेय, हरि किशोर, मुकेश शर्मा, जयप्रकाश यादव, प्रभुदयाल शर्मा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।