Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoghar News: देवघर में मिड-डे-मील के भोजन में मिली मरी छिपकली, 40 बच्चे बीमार

    Updated: Thu, 15 May 2025 10:09 PM (IST)

    देवघर के मोहनपुर प्रखंड में मिड-डे-मील के खाने में मरी हुई छिपकली मिलने से 40 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों को सावधानी बरतते हुए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों ने उल्टी और सिरदर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों की हालत स्थिर है और फूड प्वाइजनिंग का कोई लक्षण नहीं है।

    Hero Image
    देवघर में मिड-डे-मील के भोजन में मिली मरी छिपकली, 40 बच्चे बीमार (जागरण)

    जागरण संवाददाता, देवघर। मरी हुई छिपकली युक्त मध्याह्न भोजन (Mid-Day Meal) करने से देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमुनिया के 40 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए हैं। हालांकि, सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है। एहतियात के रूप में सभी बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि स्कूल में बच्चों को मध्याह्न भोजन खाने को दिया गया। खाने के दौरान एक छात्रा की थाली में परोसी गई भोजन में मरी हुई छिपकली मिली। जब तक खाने में छिपकली होने की जानकारी अन्य बच्चों को पता चलता तब तक अधिकांश बच्चों ने भोजन कर लिया था।

    भोजन करने के बाद बच्चे अपने घर भी चले गए थे। उसी बीच एक अभिभावक दो बच्चों को उल्टी, सिर दर्द की शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे। बच्चों को जमुनिया स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया। उधर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मोहनपुर सीएचसी प्रभारी को दी।

    सूचना मिलते ही मेडिकल टीम जमुनिया गांव पहुंची। मेडिकल टीम में डॉ. अभिषेक कुमार,सीएचओ सारिका कुमारी, नर्स शैलेश टीना, पारा मेडिकल कर्मी शंकर तांती, सलामत अंसारी पहुंचे। मेडिकल टीम पहुंचने के बाद अभिभावक 40 से अधिक बच्चों को लेकर इलाज कराने पहुंचे। मेडिकल टीम ने सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद सभी को एंबुलेंस से इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

    प्वाइजनिंग जैसा कोई लक्षण नहीं:

    सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है। बावजूद सभी बच्चों को चिकित्सकों की निगरानी में प्राथमिक उपचार दिया गया है। कुछ देर तक अगर बच्चों में किसी तरह की परेशानी सामने नहीं आती है तो सभी को छोड़ दिया जाएगा। बच्चों में फूड प्वाइजनिंग जैसा कोई लक्षण सामने नहीं आया है। गर्मी की वजह से भी उल्टी की शिकायत होती है। - डॉ. प्रभात रंजन, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

    10:30 में बच्चों को भोजन कराया गया। 11:30 बजे तक पेंटिंग का कार्यक्रम किया गया। बच्चों की छुट्टी के बाद जमुनिया गांव के अभिभावक ने दो बच्चे को उल्टी की शिकायत लेकर स्कूल लाए। तुरंत नजदीक में अस्पताल में इलाज कराया गया। दोनों बच्चे ठीक हो गए। भोजन में किसी प्रकार की कोई छिपकली गिरने की बात नहीं है। स्कूल के सभी शिक्षकों ने भोजन किया। विद्यालय में कुल 143 बच्चों ने इस भोजन को किया है। फूड पाइजनिंग जैसा कोई कोई मामला नहीं है। - विकास कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक

    ये भी पढ़ें- Hazaribagh News: पगार ओपी प्रभारी की बढ़ेगी मुश्किलें, अचानक DIG आवास पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल

    ये भी पढ़ें- Paramedical Exam 2025: 29 जून को होगी पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा, 16 मई से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

    comedy show banner