Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paramedical Exam 2025: 29 जून को होगी पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा, 16 मई से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

    Updated: Thu, 15 May 2025 06:33 PM (IST)

    झारखंड में सरकारी और निजी फार्मेसी और पैरा मेडिकल संस्थानों में नामांकन के लिए पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा 29 जून को होगी। ऑनलाइन आवेदन 16 जून तक भरे जाएंगे। परीक्षा में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 18 जून को आयोजित होगी। बीएड प्रवेश परीक्षा का मॉडल उत्तर जारी कर दिया गया है।

    Hero Image
    29 जून को होगी पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा, 16 मई से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी फॉर्मेसी तथा पैरामेडिकल संस्थानों में संचालित डिप्लोमा एवं सर्टिफिकट पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 29 जून को रांची के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी।

    झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित होनेवाली इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 जून निर्धारित की गई है।

    इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से इंटर स्तरीय पाठ्यक्रमों फॉर्मेसी तथा पारा मेडिकल में नामांकन होगा। इनमें फॉर्मेसी पाठ्यक्रम दो वर्ष तीन माह तथा पारा मेडिकल पाठ़्यक्रम दो वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम है।

    इस परीक्षा के माध्यम से मैट्रिक स्तरीय सटिफिकेट पाठ़्यक्रमों जैसे ड्रेसर, मेडिकल लैब अटेंडेंट तथा रेडियोग्राफर अटेंडेंट में भी नामांकन होगा।

    डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए विज्ञान विषय के साथ 12वीं तथा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग परीक्षा आयोजित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 18 को

    पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10.30 बजे से अपराह्न एक बजे तक आयोजित होगी। इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करनेवाले अभ्यर्थी पर्षद की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

    बीएड प्रवेश परीक्षा का मॉडल उत्तर जारी

    झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने बीएड, एमएड तथा बीपीएड प्रवेश परीक्षा का माडल उत्तर जारी कर दिया है। इसपर 18 मई तक तथ्य के साथ ईमेल के माध्यम से आपत्तियां मांगी गई हैं। यह प्रवेश परीक्षा 11 मई को आयोजित की गई थी।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand News: अब नई नियमावली से होगी तकनीकी शिक्षा निदेशक की नियुक्ति, जेपीएससी ने रद की प्रक्रिया