Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: देवघर में पत्नी के साथ अलग अंदाज में दिखे हेमंत सोरेन, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 06:40 PM (IST)

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। उन्होंने बाबा भोलेनाथ से झारखंड वासियों की सुख-समृद्धि उन्नति और खुशहाली की प्रार्थना की। इसके अलावा उन्होंने दुमका जिले के बासुकीनाथ धाम मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त दिखी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी।

    Hero Image
    झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (जागरण)

    जागरण संवाददाता, देवघर। Hemant Soren Deoghar Visit: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी धर्मपत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने आज देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।

    तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूरे विधि-विधान से बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग की पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने बाबा भोलेनाथ से झारखंड वासियों की सुख-समृद्धि, उन्नति और खुशहाली की प्रार्थना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवघर एयरपोर्ट पर सीएम और उनकी पत्नी का किया गया स्वागत

    इससे पूर्व देवघर एयरपोर्ट आगमन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन का सारठ के विधायक,  उदय शंकर सिंह, संथाल परगना कमिश्नर लालचंद दादेल, संथाल परगना आई.जी. श्री क्रांति कुमार, डी.आई.जी.  संजीव कुमार, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग द्वारा स्वागत एवं अभिवादन किया गया। मौके पर जिला प्रशासन देवघर द्वारा एयरपोर्ट परिसर में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

    बासुकीनाथ धाम भी पहुंचे सीएम हेमंत और उनकी पत्नी कल्पना

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी धर्मपत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने आज दुमका जिला स्थित बासुकीनाथ धाम मंदिर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की। तीर्थ पुरोहितों ने पूरे विधान के साथ पूजन कार्य संपन्न कराया।

    मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बाबा भोलेनाथ से राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति एवं खुशहाली की मंगलकामना की। इससे पूर्व दुमका जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिवादन करते हुए उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।बाबा वैद्यनाथ मंदिर अपनी विशेष वास्तुकला और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है।

    मंदिर की कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैं

    मंदिर का गर्भगृह भगवान शिव के शिवलिंग को समर्पित है।

    मंदिर के परिसर में कई अन्य मंदिर और तीर्थ स्थल हैं।

    मंदिर में प्रतिदिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।

    मंदिर के परिसर में एक बड़ा तालाब है, जिसे शिवगंगा के नाम से जाना जाता है।

    बाबा वैद्यनाथ मंदिर का धार्मिक महत्व 

    बाबा वैद्यनाथ मंदिर का इतिहास प्राचीन काल से जुड़ा हुआ है। यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। बाबा वैद्यनाथ मंदिर हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है।  यहां के शिवलिंग को बाबा वैद्यनाथ के नाम से जाना जाता है। मंदिर में प्रतिदिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, और यहाँ के शिवलिंग की पूजा करने से भक्तों को मोक्ष और आध्यात्मिक शांति प्राप्त होती है।

    Hemant Soren: विधानसभा में हेमंत सोरेन का दिखा रौद्र रूप; देखते रहे BJP नेता; चुन-चुनकर किए हमले

    Jharkhand News: I.N.D.I.A की कमान किसे मिले? अब हेमंत सोरेन की झामुमो ने कर दिया क्लियर; सियासत हुई तेज