Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवघर के लोगों के लिए खुशखबरी, 10 अप्रैल से ISBT बाघमारा से चलेंगी बस; ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 09:17 AM (IST)

    उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में शहरी परिवहन व सुचारु यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई जिसमें दस अप्रैल से इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसों का परिचालन करने का फैसला लिया गया है। अभी शहरी क्षेत्र में लोगों को बड़ी सवारी गाड़ियों के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या को झेलना पड़ता है। बाघमारा ISBT के शुरू होने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

    Hero Image
    देवघर इंटर स्टेट बस टर्मिनल से 10 अप्रैल से चलेंगी बसें

    जागरण संवाददाता, देवघर। Deoghar News: देवघर के लोगों को जिला प्रशासन ने बड़ी खुशखबरी दी है। जिला प्रशासन ने तय कर दिया है कि दस अप्रैल से इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसों का परिचालन होगा। उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में शहरी परिवहन व सुचारु यातायात व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 अप्रैल से चलेंगी बस

    बैठक में पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी थे।

    बैठक में आमजनों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर ये फैसला किया गया कि आगामी 10 अप्रैल से बाघमारा स्तिथ नए आइएसबीटी (बस स्टैंड) में सुचारू रूप से बसों का परिचालन होगा।

    उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक।

    ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगा निजात

    इसे सुनिश्चित करने का निर्देश नगर आयुक्त व जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।इसको ध्यान में रखकर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

    नया आइएसबीटी (बस स्टैंड) में आमजनों की सुविधा और सुरक्षा के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में लोगों को बड़ी सवारी गाड़ियों के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या को झेलना पड़ता है।

    42 करोड़ की लागत से हुआ है बस टर्मिनल का निर्माण

    अब आमजनों को इस समस्या का स्थाई निजात मिल जाएगा। साथ ही 20 एकड़ में फैले इस बस टर्मिनल के निर्माण में लगभग 42 करोड़ खर्च हुए है। देवघर का यह बस टर्मिनल झारखंड के सबसे बड़ा टर्मिनल है, जहां एक साथ 150 बसों का ठहराव होगा।

    बस टर्मिनल में मिलेंगी ये सुविधाएं

    इसके साथ ही कार, ऑटो, टोटो पार्किंग की भी विशेष सुविधा रहेगी। वाहनों के सर्विसिंग के लिए वर्कशॉप की भी सुविधा है। बस टर्मिनल में आमजनों की सुविधा मुहैया कराने के लिए लिफ्ट,एक्सीलेटर, वेटिंग रूम, शौचालय, स्नानागार, 85 दुकानें और फूड कोर्ट की भी व्यवस्था की गई है।

    देवघर में बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग

    देवघर में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम है। यही वजह है कि हर दिन यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में भक्त भोले बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

    लोग देवघर पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्गों का सहारा लेते हैं। अब देवघर में इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसों का परिचालन शुरू हो जाने से यहां आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही यहां के लोगों को भी जाम से राहत मिलेगी।

    ये भी पढ़ें

    Railway News: अब टाटानगर स्टेशन पर भीड़ होगी कम, अप्रैल महीने से आदित्यपुर स्टेशन से चलेगी 4 जोड़ी ट्रेनें

    Train Cancelled: रांची-हावड़ा वंदे भारत सहित कई ट्रेनें रद, कुछ का बदला रूट, सफर करने से पहले चेक करें शेड्यूल