Cancelled Train List: 18 से 24 अगस्त तक ये ट्रेनें रहेंगी रद, पटना-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस समेत 8 का रूट बदला
देवघर में रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा क्योंकि आसनसोल मंडल में नान इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। 18 से 24 अगस्त तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी कुछ के मार्ग बदल दिए जाएंगे और कुछ पुनर्निर्धारित की जाएंगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें।

संवाद सूत्र, मधुपुर (देवघर)। आसनसोल मंडल के अंडाल अप यार्ड में 18 अगस्त से 24 अगस्त तक प्री-नान इंटरलाकिंग/नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया जाएगा।
24 अगस्त को ये ट्रेन रहेंगी रद
63513 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 63518 आसनसोल-बर्द्धमान मेमू, 63515 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 63522 आसनसोल-बर्धमान मेमू, 63549 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 63550 अंडाल-बर्धमान मेमू, 63516 आसनसोल-बर्द्धमान मेमू, 63517 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 63552 आसनसोल-अंडाल मेमू, 13179 सियालदह-सिउड़ी मेमू एक्सप्रेस।
25 अगस्त को ये ट्रेन रहेगी रद
- 13180 सिउड़ी-सियालदह मेमू एक्सप्रेस।
24 अगस्त को इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन
- 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस को किउल-आसनसोल-अंडाल-खाना के बजाय किउल-रामपुरहाट-खाना के रास्ते चलाया जाएगा।
- 13045 हावड़ा - देवघर मयूराक्षी एक्सप्रेस को खाना-अंडाल-सैंथिया के बजाय खाना - झापटेर ढाल - सैंथिया के रास्ते चलाया जाएगा।
- 12551 एसएमवीटी बेंगलुरु - कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हिजली - आद्रा - अंडाल - दुर्गापुर के बजाय खड़गपुर - भट्टनगर - बर्द्धमान - सैंथिया के रास्ते चलाया जाएगा।
- 13021 हावड़ा - रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस को बर्द्धमान - अंडाल - आसनसोल के बजाय खाना - रामपुरहाट - किऊल के रास्ते चलाया जाएगा।
- 13185 सियालदह - जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस को बर्द्धमान - अंडाल - आसनसोल के बजाय खाना - रामपुरहाट - किऊल के रास्ते चलाया जाएगा।
- 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस को बर्द्धमान-अंडाल-आसनसोल के बजाय खाना - रामपुरहाट-किऊल के रास्ते चलाया जाएगा।
- 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस को आसनसोल-अंडाल-बर्धमान के बजाय किउल-रामपुरहाट-खाना के रास्ते चलाया जाएगा।
- 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस को जसीडीह-आसनसोल-अंडाल-खाना के बजाय जसीडीह-दुमका-रामपुरहाट-खाना के रास्ते चलाया जाएगा।
24 अगस्त को इन ट्रेनों का होगी संक्षिप्त समाप्ति
- 22321/22322 हावड़ा-सिउड़ी-हावड़ा हूल एक्सप्रेस दुर्गापुर में संक्षिप्त यात्रा के रूप में समाप्त होगी और दुर्गापुर से ही प्रारंभ होगी। वहीं दुर्गापुर एवं सिउड़ी के बीच यह ट्रेन सेवा दोनों दिशाओं में रह रहेगी।
- 63510 झाझा-बर्धमान मेमू आसनसोल में संक्षिप्त यात्रा के रूप में समाप्त होगी और आसनसोल एवं बर्द्धमान के बीच यह ट्रेन सेवा रद्द रहेगी।
- 63519 बर्द्धमान-बोकारो स्टील सिटी मेमू आसनसोल में संक्षिप्त यात्रा के रूप में समाप्त होगी और बर्द्धमान एवं आसनसोल के बीच यह ट्रेन सेवा रद्द रहेगी।
- 13504 हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस आसनसोल में संक्षिप्त यात्रा के रूप में समाप्त होगी और आसनसोल एवं बर्द्धमान के बीच यह ट्रेन सेवा रद्द रहेगी।
25 अगस्त को ये ट्रेन होगी संक्षिप्त रूप से प्रारंभ
- 13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस संक्षिप्त यात्रा के रूप में आसनसोल से प्रस्थान करेगी और बर्द्धमान व आसनसोल के बीच यह ट्रेन सेवा रद्द रहेगी।
24 अगस्त को इन ट्रेनों का होगा पुनर्निर्धारण
- 12326 नंगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटे 15 मिनट पुनर्निर्धारित होगी।
- 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस 4 घंटे पुनर्निर्धारित होगी।
- 12988 अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे 45 मिनट पुनर्निर्धारित होगी।
- 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट पुनर्निर्धारित होगी।
- 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 40 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी।
- 12354 लालकुआं-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटे 10 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी।
- 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी।
- 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 45 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी।
- 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 1 घंटे 10 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी।
- 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Diwali Special Train: त्योहार पर यात्रियों के लिए खुशखबरी, 19 अगस्त से चलेगी दिवाली स्पेशल ट्रेन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।