Diwali Special Train: त्योहार पर यात्रियों के लिए खुशखबरी, 19 अगस्त से चलेगी दिवाली स्पेशल ट्रेन
दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से भुवनेश्वर-धनबाद दिवाली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन झारसुगुड़ा और राउरकेला स्टेशनों से होकर गुजरेगी। ट्रेन नंबर 02832/02831 19 अगस्त से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। यह भुवनेश्वर कटक झारसुगुड़ा राउरकेला रांची बोकारो और धनबाद जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुडा और राउरकेला स्टेशनों से होते हुए भुवनेश्वर - धनबाद - भुवनेश्वर दिवाली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।
ट्रेन नंबर 02832 व 02831 भुवनेश्वर - धनबाद - भुवनेश्वर दिवाली पूजा त्योहार स्पेशल ट्रेन 19 अगस्त से लेकर 01 दिसंबर तक प्रत्येक दिन चलेगी। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 02832 भुवनेश्वर-धनबाद दिवाली पूजा त्योहार स्पेशल ट्रेन 19 अगस्त से 30 नवंबर तक चलेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02831 धनबाद भुवनेश्वर दिवाली पूजा त्योहार स्पेशल ट्रेन 20 अगस्त से लेकर 01 दिसंबर तक चलेगी।
रेलवे ने इस ट्रेन का ठहराव भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, तालचेर रोड, अंगुल, संबलपुर सिटी, झारसुगुडा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद स्टेशनों में दिया है। इस ट्रेन के चलने से लोगों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी इसके साथ ही सीट मौजूद रहेगी, जिससे वो अच्छे से यात्रा कर सकेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।