Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीबों की थाली से गायब हो रही सब्जी! आसमान छूते दाम ने बढ़ाई मुश्किलें; एक रेट में बिक रहा टमाटर और मुर्गा

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 05:09 PM (IST)

    गिद्धौर में टमाटर और बॉयलर मुर्गे की कीमत बराबर हो गई है दोनों 60 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं। भारी बारिश के कारण अधिकांश सब्जियां बर्बाद हो गईं जिससे हरी सब्जियां महंगी हो गईं। गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की थाली से सब्जियां गायब हो गई हैं वे दाल और आलू पर निर्भर हैं।

    Hero Image
    गिद्धौर में सब्जी बेचते किसान। (फोटो जागरण)

    संवाद सहयोगी, गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर में टमाटर व बायलर मुर्गा का मूल्य बराबर हो गया है। टमाटर 60 रुपया प्रति किलो बिक रहा है। जबकि बायलर मुर्गा का थोक भाव भी 60 रुपये प्रति किलो है।

    बताया जाता कि अधिक वर्षा होने के कारण प्रखंड में अधिकांश सब्जी की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। वैसे में हरी सब्जी महंगी हो गई है।

    जिसके कारण निम्न व मध्यवर्गीय परिवार के थाली से लगभग-लगभग हरी सब्जी गायब हो गई है। फिलहाल इन परिवारों का सहारा दाल व आलू है।

    ये हैं सब्जियों के रेट

    गिद्धौर में आलू 20 से 25 रुपये, टमाटर 60 से 70 रुपये, हरा मिर्च 100 से 120 रुपये, बैगन 40 से 50 लाख, फूलगोभी 80 रुपये, करेला 50 रुपये, पटल 40 रुपये, नेनुआ 40 रुपये में बिक रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, झींगी 50 रुपये, कद्दू 45 रुपये, पालक साग 80 रुपये, पोआ साग 40 रुपये, बोदी 50 रुपये, भिंडी 40 से 45 रुपये, खेकसा 60 रुपये, लहसुन 100 रुपये, प्याज 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

    जबकि किराना दुकान में सरसों तेल 190 से 200 रुपये, रिफाइन तेल 115 से 120 प्रति लीटर, अरहर दाल 130 रुपये, मूंग दाल 115 रुपये, मसूर दाल 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। वैसे में निम्न व मध्यवर्गीय परिवार के साथ-साथ मजदूर परिवार का जीना मुहाल हो गया है।

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand News: गरीबों की थाली से निवाला हड़प रहे अमीर, मुफ्त अनाज योजना से जुड़ा हैरान करने वाला है ये मामला