Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: गरीबों की थाली से निवाला हड़प रहे अमीर, मुफ्त अनाज योजना से जुड़ा हैरान करने वाला है ये मामला

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 04:45 PM (IST)

    कोडरमा में राशन कार्डों के ई-केवाईसी के बाद बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां चार पहिया वाहन मालिक और आयकर दाता भी राशन कार्ड का लाभ उठा रहे हैं। जिले में लगभग 40 हजार राशन कार्ड संदिग्ध पाए गए हैं जिनमें बड़ी संख्या में किसान भी शामिल हैं। विभाग अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है ताकि गरीबों को योजना का लाभ मिल सके।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, कोडरमा। राशनकार्ड धारकों का ई-केवाईसी के बाद अब फर्जीवाड़ा का खुलासा भी होने लगा है।

    गरीबों के अनाज में हकमारी इस कदर है कि चार पहिया व बड़े वाहन मालिक, 5 लाख से अधिक इनकम टैक्स दाता, 25 लाख के टर्नओवर वाले जीएसटी धारक व कंपनी बनाकर व्यवसाय करने वाले भी राशनकार्ड दबाये बैठे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशनकार्ड धारियों के ई-केवाईसी यानी आधार से जोड़ने के बाद गड़बड़ी सामने आने लगी है। पूरे राज्य में करीब 43 लाख ऐसे राशनकार्ड को संदिग्ध की सूची में रखा गया है।

    कोडरमा में भी संदिग्ध राशनकार्ड की संख्या करीब 40 हजार है। इसमें करीब 38 हजार बड़े भू-भाग वाले किसान है।

    ऐसे किसान पीएम किसान योजना के किश्त भी उठा रहें है। अब राशनकार्ड में गड़बड़ी सामने आने के बाद विभाग स्तर से कार्रवाई भी तय है।

    ऐसे में आने वाले समय में वंचित गरीबों को राशनकार्ड का लाभ मिल पाएगा। इधर, इनकम टैक्स दाताओं का नाम सामने आने के बाद कार्ड सरेंडर के लिए भी लोग भागदौड़ शुरू कर दिया है।

    झुमरीतिलैया शहर में सर्वाधिक आयकर दाता

    झुमरीतिलैया शहर में सर्वाधिक इनकम टैक्स दाता राशनकार्ड का लाभ उठा रहे हैं। यहां 9272 राशनकार्ड धारक हैं, इनमें से 405 लोग आयकर दाता के रूप में चिह्नित हुए हैं। डोमचांच में 353, जयनगर में 287 व कोडरमा में 289 इनकम टैक्स दाता है।

    बड़े व व्यवसायिक वाहन मालिकों में सबसे ज्यादा झुमरीतिलैया में 67, डोमचांच में 59, चंदवारा में 43 व कोडरमा में 40 हैं। चार पहिया वाहन मालिक पीडीएस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।

    अनाज के बदले राशि वसूली की होगी कार्रवाई

    पीडीएस का लाभ ले रहें अर्हता नहीं रखने वाले चिह्नित होने के बाद अनाज के बदले राशि वसूली की कार्रवाई हो सकती है। राशि नहीं देने की स्थिति नीलाम पत्र वाद की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ऐसे लोगों का कार्ड भी निरस्त किया जाएगा।

    जिला में संदिग्ध राशनकार्ड की स्थिति

    प्रखंड/नगर पंचायत आयकर दाता जीएसटीधारक चारपहिया स्वामी बड़े किसान कंपनी
    चंदवारा 190 03 43 4477 22
    डोमचांच 353 04 59 7723 51
    जयनगर 287 00 45 7682 34
    कोडरमा 289 04 40 7358 23
    मरकच्चो 178 03 28 5637 23
    सतगावां 99 03 16 4625 33
    नपं कोडरमा 53 00 12 113 09
    नपं झुमरीतिलैया 405 01 67 308 39
    कुल 1854 18 310 37953 234

    ई-केवाईसी के बाद पीडीएस का लाभ लेने वाले इनकम टैक्स दाता, बड़े वाहन मालिक सहित अर्हता नहीं रखने वाले अन्य को चिह्नित किया जा रहा है। विभाग के कंट्रोल आर्डर 2024 के अपवर्जन मानक के तहत जिम्मेवार लोगों के विरूद्ध एक्शन लिया जाएगा। वहीं नाम हटने के बाद जरूरतमंद लोगों को योजना से जोड़ा जाएगा।- अविनाश पुर्णेंदू, डीएसओ कोडरमा।