Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TSPC गिरोह के तीन खूंखार उग्रवादी गिरफ्तार, चर्चित कोल व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव हत्‍याकांड को दिया था अंजाम

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 04:04 PM (IST)

    चतरा जिला पुलिस ने टीएसपीसी के दुर्दांत तीन उग्रवादी इरफान व शोभित सहित गिरफ्तार संदीप को गिरफ्तार किया है। चतरा रांची हजारीबाग रामगढ़ और लातेहार पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। इन्‍होंने ही चर्चित कोल व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। इनके खिलाफ हत्या आर्म्स सीएलए यूएपीए जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    टीएसपीसी का दुर्दांत इरफान व शोभित सहित तीन उग्रवादी गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, चतरा। चतरा जिला पुलिस ने प्रदेश की राजधानी रांची सहित आधा दर्जन जिलों में आतंक मचाने वाले टीएसपीसी गिरोह के तीन दुर्दांत उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सब जोनल कमांडर शोभित शर्मा उर्फ राजा उर्फ अभिषेक, एरिया कमांडर इरफान अंसारी उर्फ तूफान और संदीप लोहार उर्फ बलवंत का नाम शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उग्रवादियों के पास से बरामद हुईं ये चीजें

    शोभित और संदीप रांची जिले के तथा इरफान लातेहार जिले का रहने वाला है। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल, 7.65 एमएम का छह चक्र जिंदा गोली, 7.62 एमएम का तीन चक्र जिंदा गोली, चार मोबाइल, 14 पीस पर्चा, कोल व्यवसायियों का मोबाइल नंबर लिखा हुआ एक नोट बुक, दो पैकेट डायरी, लेवी से वसूली हुई 22,500 रूपया एवं घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त संचार उपकरण जब्त किया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर दी।

    इस तरह से हुई तीन खूंखार उग्रवादियों की गिरफ्तारी

    एसपी ने बताया कि विगत कुछ दिनों से चतरा जिला के टंडवा एवं पिपरवार थाना क्षेत्र में कोल व्यवसायियों तथा विकास कार्य में जुड़े व्यवसायियों को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सबजोनल अभिषेक उर्फ राजा उर्फ शोभित, एरिया कमांडर इरफान अंसारी उर्फ तुफान एवं सक्रिय सदसय बलवंत उर्फ संदीप लोहरा के नाम से रंगदारी स्वरूप लेवी की मांग की जा रही थी।

    सूचना के आलोक में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में विशेष कार्यबल का गठन किया गया। गठित टीम ने राज्य के अलग-अलग जिलो से तीन दुर्दात उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

    लंबे समय से थी पुलिस को तलाश

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों की तलाश चतरा के अलावा रांची, हजारीबाग, रामगढ़ और लातेहार जिला पुलिस लंबे समय से कर रही थी। बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियो ने ही चर्चित कोल व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।

    सब जोनल कमांडर शोभित शर्मा उर्फ राजा के खिलाफ विभिन्न जिलों के थाना में छह और इरफान पर कुल 17 मामले दर्ज है। इसमें हत्या, आर्म्स, सीएलए, यूएपीए आदि जैसे कई संगीन मामला दर्ज है।

    यह भी पढ़ें: Ind Vs Eng Ranchi Test: 'आदिवासियों की जमीन पर नहीं होने दें क्रिकेट' गुरपतवंत सिंह पन्नू ने माओवादियों से की अपील

    यह भी पढ़ें: 'रेल गेट खुला हुआ है भेजिए गाड़ी...' पत्थर माफियों ने अधिकारियों पर नजर रखने को बनाया वाट्सएप ग्रुप, पल-पल रहते हैं अपडेट