Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माओवादी उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी को फूंका, लेवी नहीं मिलने से हैं नाराज

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 13 Dec 2022 11:34 AM (IST)

    चतरा सदर थाना क्षेत्र के बरौनी पंचायत के करमाही गांव में भाकपा माओवादी उग्रवादियों ने सोमवार की देर रात सड़क निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। घटना के पीछे का कारण लेवी बताया जा रहा है।

    Hero Image
    माओवादी उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी को फूंका

    चतरा, जासं। भाकपा माओवादी उग्रवादियों ने सोमवार की देर रात सड़क निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी को फूंक दिया। घटना सदर थाना क्षेत्र के बरौनी पंचायत के करमाही गांव की है। घटना के पीछे का कारण लेवी बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने उग्रवादियों की धरपकड़ को लेकर अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर मंगलवार की सुबह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सूत्रों ने बताया कि सड़क निर्माण की योजना करीब पांच करोड रुपए की है। सोमवार की देर रात करीब 9:30 बजे माओवादी उग्रवादियों का एक दस्ता मौके पर पहुंचा और जेसीबी से डीजल निकालकर उसमें आग लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Simdega News: PLFI उग्रवादियों ने पावर ग्रिड निर्माण कार्य में लगे JCB व ट्रैक्टर में लगाई आग, फायरिंग से दहशत

    आग लगाने के बाद माओवादियों ने की जमकर नारेबाजी

    सूत्रों ने बताया कि माओवादियों की संख्या 20 से 25 के आसपास थी। आग लगने की घटना को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात जंगल की ओर रवाना हो गए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों के धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है नक्सली किसी भी सूरत में अपनी योजना में सफल नहीं हो पाएंगे। मालूम हो कि इससे पूर्व छह दिसंबर को माओवादी उग्रवादियों ने कुंदा थाना क्षेत्र में इसी तरह से दो जेसीबी में आग लगा दी थी। छह दिनों के भीतर जेसीबी जलाने की यह दूसरी बड़ी घटना है।

    Kanker News: नक्सलियों ने पांच वाहनों और चार मोबाइल टावरों में लगाई आग

    माओवादियों को पकड़ने के लिए चल रहा अभियान

    इसी के साथ झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिला के अन्‍तर्गत कोल्‍हान‍ रिजर्व वन क्षेत्र में मौजूद कुख्‍यात नक्‍सलियोंं को पकड़ने के लिए 400 से अधिक जवान इस वक्‍त जंगल में अभियान चला रहे हैं। यह आपरेशन टोंटो थाना क्षेत्र के सारजोमबुरु और रेंगड़ा पहाड़ी से लेकर गोइलकेरा के घने जंगलों में चल रहा है। 

    यहां पढ़ें पूरी खबर-

    1 करोड़ के इनामी नक्‍सली मिसिर बेसरा व अनल को पकड़ने टोंटो के जंगलों में घुसे 400 जवान, इन्‍हें ढूंढ़ना चुनौती