Move to Jagran APP

Kanker News: नक्सलियों ने पांच वाहनों और चार मोबाइल टावरों में लगाई आग

Kanker News छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। अतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों ने पांच वाहनों और चार मोबाइल टावरों में आग लगा दी। इन घटनाओं के कारण इलाके में मोबाइल नेटवर्क बंद हो गया।

By AgencyEdited By: Sachin Kumar MishraPublished: Mon, 21 Nov 2022 03:41 PM (IST)Updated: Mon, 21 Nov 2022 03:41 PM (IST)
छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने पांच वाहनों और चार मोबाइल टावर में लगाई आग। फोटो एएनआइ

कांकेर, एजेंसी। Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) में नक्सलियों ने रविवार की रात जमकर उत्पात मचाया। अतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों ने पांच वाहनों और चार मोबाइल टावरों में आग लगा दी। इन घटनाओं के कारण इलाके में मोबाइल नेटवर्क बंद हो गया। वहीं, दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

loksabha election banner

नक्सलियों ने इन टावरों में लगाई आग

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, कांकेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शलभ सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों ने ताड़ोकी थाना क्षेत्र में पांच पेड़ों को काटकर अंतागढ़-नारायणपुर राज्य राजमार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया।नक्सलियों ने रविवार रात अंतागढ़ कस्बे में आठ वारदातों को अंजाम दिया। उन्होंने कोयलीबेड़ा इलाके में पीवी-45 जियो मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। जीरम तराई इलाके, अंतागढ़ इलाके के सिरसंगी और बदरंगी में अन्य जियो टावरों में भी आग लगा दी। उन्होंने पेड़ों को काटकर अंतागढ़-नारायणपुर राज्य राजमार्ग और कोयलीबेड़ा से मर्दा गांव तक सड़क को अवरुद्ध कर दिया।

निजी बस को भी आग के हवाले किया

कोयलीबेड़ा थाने से महज एक किलोमीटर दूर नक्सलियों ने एक निजी बस को भी आग के हवाले कर दिया और मरकनार में जेसीबी, हाइवा, ग्रेडर और ट्रैक्टर में आग लगा दी।

कहा-फर्जी मुठभेड़ में मारे गए साथियों का बदला लेंगे

नक्सलियों ने उत्तरी बस्तर संभाग (कांकेर, नारायणपुर, कोड़ागांव) के बंद को सफल बनाने की मांग को लेकर दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र में पर्चे भी बांटे। पोस्टर में लिखा कि 22 नवंबर को कामरेड दर्शन जागेश की फर्जी मुठभेड़ में हत्या के विरोध में उत्तर बस्तर संभाग बंद को सफल बनाएं। फर्जी मुठभेड़ में मारे गए साथियों का बदला हम लेंगे।

नक्सलियों ने बंद का किया आह्वान

वहीं, बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पी सुंदरराज ने कहा कि पिछले महीने हुई मुठभेड़ में डीवीसीएम दर्शन पड्डा की मौत के जवाब में नक्सलियों ने उत्तरी बस्तर संभाग क्षेत्र में बंद का आह्वान किया है। हताशा में इन वारदातों को अंजाम दिया है। इस बीच, सड़क और हाईवे पर लगे जाम को हटा दिया गया है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम पर दुष्कर्म के आरोप से गरमाई सियासत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.