Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 95 प्रतिशत आवेदन फर्जी, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत चतरा जिले में किए गए 53583 स्व-पंजीकृत आवेदनों में से 95 प्रतिशत से अधिक को फर्जी करार दिया गया है। राज्य सरकार ने इन आवेदनों को निरस्त कर दिया है। एक ही भूमि पर परिवार के कई सदस्यों द्वारा आवेदन करना और अपेक्षित दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड नहीं करना इसके प्रमुख कारण हैं।

    By Julqar Nayan Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 16 Jan 2025 04:51 PM (IST)
    Hero Image
    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 95 प्रतिशत आवेदन फर्जी

    जुलकर नैन, चतरा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के स्वत: निबंधन के 95 प्रतिशत से अधिक लाभुकों के आवेदनों को फर्जी करार दिया गया है। राज्य सरकार ने उन किसानों के आवेदनों को निरस्त कर दिया है। आवेदक को फर्जी करार दिए जाने के पीछे एक ही जमीन पर परिवार के कई सदस्यों द्वारा आवेदन करना और अपेक्षित दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड नहीं करना बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने जब से स्वत: निबंधन की सुविधा उपलब्ध कराई है, तब से लेकर 27 दिसंबर 2024 तक जिले से कुल 53,583 किसानों ने सम्मान निधि के लिए ऑनलाइन आवेदन किया, लेकिन उनमें से मात्र 913 आवेदनों को ही योग्य पाया गया है, जबकि 1,681 को लंबित रखा गया है। उन आवेदनों की जांच की जा रही है।

    क्या कहता है जिला का डाटा?

    • दोनों अनुमंडलों चतरा व सिमरिया स्तर से 68,383 किसानों ने आवेदन किया था। जिसमें 13,853 को निरस्त कर दिया गया और 124 को लंबित रखा गया। इस प्रकार दोनों अनुमंडलों से 54,396 आवेदनों को जिला के लिए अग्रसारित किया गया था।
    • जिला ने 947 को निरस्त और एक को लंबित रखते हुए 53,583 आवेदनों को स्वीकृति के लिए स्टेट को अग्रसारित किया था। सबसे अधिक 8,364 आवेदन हंटरगंज प्रखंड के रद किए गए हैं।

    दो साल में स्वत: निबंधन के आए आवेदन

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पूर्व में पंचायत स्तर पर आवेदन की व्यवस्था थी। जमीन के दस्तावेजों के साथ संपूर्ण विवरण दिया जाता था। करीब दो वर्ष पूर्व सरकार ने स्वत: निबंधन का विकल्प दे दिया। उसके बाद आवेदनों की बाढ़ आ गई।

    अनुमंडल एवं जिला स्तर पर करीब-करीब सारे आवेदनों को स्वीकृत करते हुए अनुमोदन के लिए अग्रसारित कर दिया गया। लेकिन जब स्टेट स्तर पर इसकी गहनता से जांच हुई, तो 95 प्रतिशत से अधिक आवेदन निरस्त कर दिए गए।

    अधिकारी ने क्या कहा?

    स्वत: निबंधन का विकल्प मिलने के बाद आवेदनों का बाढ़ आ गया है। एक ही भूमि पर परिवार के कई सारे लोग आवेदन कर रहे हैं। योजना के लिए जितने सारे दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, बहुत सारे आवेदनों में उन दस्तावेजों का अभाव है। यही कारण है कि राज्य ने 50 हजार से अधिक आवेदनों को निरस्त कर दिया है। - अरविंद कुमार, अपर समाहर्ता, चतरा।

    प्रखंड स्तर पर स्वत: निबंधित आवेदनों का विवरण

    प्रखंड स्वीकृत निरस्त कुल
    चतरा शहर 00 42 42
    चतरा ग्रामीण 237 5268 5505
    गिद्धौर 62 3150 3213
    इटखोरी   100 5320 5420
    कान्हाचट्टी  24 6042 6066
    कुंदा  04 579 583
    लावालौंग  58 2173 2231
    मयूरहंड  130 4402 4532
    पत्थलगडा  07 1146 1153
    प्रतापपुर  78 4166 4044
    हंटरगंज  283 8364 8647
    सिमरिया  02 6210 6012
    टंडवा  04 4051 4055
    कुल  989 50913 51902

    ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: कब जारी होगी 19वीं किस्त? इन किसानों के बैंक अकाउंट में नहीं आएंगे 2000-2000 रुपये

    ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: जल्द करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का लाभ