PM Kisan Yojana: जल्द करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का लाभ
अब तक पीएम किसान योजना की 18 किस्तों के माध्यम से देश के करोड़ों किसानों के खाते में आर्थिक मदद भेजी जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की थी। आइए जानते हैं कि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त कब जारी होगी और इसका लाभ उठाने के लिए आपको क्या करना होगा।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जल्द जारी करने वाली है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है। यह आर्थिक मदद तीन किस्तों में मिलती है। हर किस्त में सरकार 2-2 हजार रुपये सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है।
अब तक 18 किस्तों के माध्यम से देश के करोड़ों किसानों के खाते में आर्थिक मदद भेजी जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की थी। आइए जानते हैं कि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त कब जारी होगी और इसका लाभ उठाने के लिए आपको क्या करना होगा।
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त कब जारी होगी?
केंद्र सरकार हर चार महीने में पीएम किसान योजना की किस्त जारी करती थी। पिछली किस्त अक्टूबर 2024 में आई थी। इस हिसाब से योजना की अगली किस्त फरवरी में जारी की जा सकती है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।
किन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ
पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी और भूलेखों यानी जमीन के मालिकाना हक का सत्यापन कराना जरूरी है। जिन किसानों ने वेरिफिकेशन नहीं कराया है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सरकारी अधिकारी लगातार किसानों को जागरूक कर रहे हैं कि वे योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द ई-केवाईसी और भूलेखों का वेरिफिकेशन करा लें। योजना का लाभ लेने के लिए किसान के बैंक अकाउंट का आधार से लिंक होना भी जरूरी है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ क्या हैं?
- पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता मिलती है। इससे उन्हें अपनी खेती से जुड़ी अपनी जरूरतें पूरी करने में मदद मिलती है।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाना है, जिनके पास कम जमीन है और वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
- पीएम किसान योजना में कोई बिचौलिया नहीं है। इसमें रकम सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है। इससे भ्रष्टाचार की गुंजाइश कम हो जाती है।
- किसानों के लिए इस योजना में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस काफी बेहद सरल है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Home Loan की EMI कम रखना चाहते हैं? ये पांच टिप्स आएंगे काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।