शराब के लिए चोरी करने से रोका तो बेटे ने बाप की जान ली
शराब के लिए चोरी करने से रोका तो बेटे ने बाप की हत्या कर दी। घटना झारखंड के बोकारो की है।
बेरमो, जेएनएन। नक्सल प्रभावित उपरघाट की बरई पंचायत के असनाटांड़ ग्राम में एक जुआड़ी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी है। घटना रविवार की देर रात की है। मृतक सुरेंद्र दास का शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, आरोपी बेटे मनोज दास को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पेंक थाना प्रभारी धुम्मा किस्कू ने बताया कि शराब के लिए बेटा जब घर में रखे बक्से का ताला तोड़ कर पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था, तब पिता की नींद टूट गई और उसने बेटे की करतूत का विरोध किया। इसी दौरान आवेश में आकर मनोज ने घर में रखे एक लोहे के सामान से पिता पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही पिता की मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।