Jharkhand News: गिरिडीह लोकसभा सीट के इस प्रत्याशी को जारी हुआ नोटिस, 7 मई उपस्थित होने का दिया आदेश
गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो को गिरिडीह लोकसभा की निर्वाची पदाधिकारी विजया जाधव ने नोटिस जारी किया है और उन्हे सात मई को नामांकन पत्र की संविक्षा के दौरान सभी प्रस्तावकों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। जारी नोटिस में नामांकन के दौरान जमा किए गए पत्रों में किए गए हस्ताक्षर संदेहास्पद का सत्यापन करने को लेकर ये नोटिस जारी किया गया है।
संवाददाता, बोकारो। गिरिडीह लोकसभा की निर्वाची पदाधिकारी विजया जाधव ने जयराम महतो को नोटिस जारी कर सात मई को नामांकन पत्र की संविक्षा के दौरान सभी प्रस्तावकों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
जारी नोटिस में कहा गया है कि जयराम कुमार महतो. पिता-कृष्ण प्रसाद महतो, पता- ग्राम मानटांड, चितरपुर, तोपचांची, जिला-धनबाद को सूचित किया जाता है कि आपने 1 मई को 06-गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष 3 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है।
सभी हस्ताक्षर संदेहास्पद हो रहे प्रतीत
नोटिस में यह भी लिखा गया है कि आपके द्वारा समर्पित नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित प्रस्तावक में से सभी का हस्ताक्षर संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। जिसका सत्यापन किया जाना आवश्यक है।
इस संबंध में आपको अवगत कराने हेतु 06-गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने आपके मोबाइल संख्या 7543097890 पर संपर्क किया गया पर आपके द्वारा फोन नहीं उठाया गया एवं आपसे किसी प्रकार का प्रति उत्तर भी प्राप्त नहीं हुआ।
सूचित किया जाता है कि यह नोटिस आपके नाम-निर्देशन पत्र में उल्लेखित पते पर एवं दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित की जा रही है। सभी प्रस्तावकों के वैध कागजात के साथ सात मई को 11 बजे से 12.30 बजे तक उपस्थित हो।
गिरफ्तारी के डर से गायब हो गए थे जयराम
एक मई को नामांकन के बाद नगड़ी थाने में दर्ज मामले को लेकर गिरफ्तार करने पहुंची रांची पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने सभा करने के बाद गिरफ्तारी देने की बात कहकर भीड़ में गायब हो गए थे।
ये भी पढ़ें-
Jharkhand News: ED ने जब्त कर रखा है तुपुदाना ओपी का सरकारी मोबाइल, कामकाज पर पड़ रहा असर