'हेमंत सरकार में आदिवासी महिलाएं भी असुरक्षित', मंत्री की घोषणा पर क्यों भड़के पूर्व CM रघुवर दास?
Ex CM Raghubar Das पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पेंक नारायणपुर में आदिवासी महिला से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में हेमंत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने मंत्री इरफान अंसारी द्वारा आरोपी के परिवार को मुआवजा देने की घोषणा पर सवाल उठाए और कहा कि सरकार आदिवासी समुदाय को डरा रही है। रघुवर दास ने पीड़िता को आर्थिक मदद भी दी।
संवाद सहयोगी, नावाडीह/बोकारो थर्मल (बेरमो)। पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने पर ग्रामीणों की पिटाई के बाद आरोपित मुस्लिम युवक की मौत होने के मामले में बुधवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास आदिवासी महिला के घर पहुंचे।
इसके बाद बोकारो थर्मल स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने मंत्री इरफान अंसारी द्वारा मृतक आरोपित के स्वजनों को मुआवजा व नौकरी देने की घोषणा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि महिला के स्नान करने के दौरान आरोपी द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया और ग्रामीणों की मारपीट से आरोपित की मौत हो गई।
मारपीट नाम, धर्म आदि पूछकर नहीं की गई, बल्कि अस्मत लूटने की कोशिश करने वाले के साथ की गई। यह मॉब लिंचिंग के दायरे में नहीं आ सकता। हेमंत सरकार व स्थानीय पुलिस प्रशासन एक पक्षीय कार्रवाई कर आदिवासी समुदाय को डराने का काम कर रही है।
मंत्री ने आरोपी से हमदर्दी दिखाई: दास
पूर्व सीएम दास ने कहा कि मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आरोपित के परिवार से मिले और हमदर्दी दिखाई, लेकिन पीड़िता आदिवासी महिला से मिलना तक मुनासिब नहीं समझा। महिला को न्याय दिलाने के लिए भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद करेगी।
विडंबना है कि राज्य के मुख्यमंत्री आदिवासी हैं और यहां की आदिवासी महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोग भयभीत हैं। यहां रघुवर दास ने पीड़िता को 50 हजार रुपये नगद देकर आर्थिक मदद की। रघुवर दास ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है, यही कारण है कि अधिकारी जेल जा रहे हैं।
पीड़िता ने स्थानीय पुलिस पर लगाया आरोप
पीड़िता ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बताया कि मामले में स्थानीय पुलिस उसे न्याय देने के बजाय राजनैतिक दबाव में घटना को मॉब लिंचिंग बताकर उनके समुदाय के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।
आरोपित पर सरकार ने हमदर्दी दिखाते हुए छह लाख मुआवजा, एक अबुआ आवास एवं एक नौकरी देने की घोषणा की है। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपित युवक के साथ की गई मारपीट में दो मुस्लिम युवक भी शामिल थे, जिसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है।
हेमंत सरकार वोट बैंक के चक्कर में भूल गई: बाउरी
इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हेमंत सरकार वोटबैंक के चलते महिला का सम्मान करना भूल गई। यह सरकार एक समुदाय विशेष के लिए काम कर रही है। उन्होंने सरकार पर पीड़िता के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। कहा कि इससे आदिवासी समुदाय सरकार से ठगा महसूस कर रहा है।
इस दौरान पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय, बोकारो जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष गिरिजा देवी, सीमा देवी, पूर्व जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो, सुरेंद्र कुमार, भाजपा नेता फूलचंद किस्कु, मनोज महतो, मुखिया प्रतिनिधि रामकुमार मरांडी, रामचंद्र महतो, धनंजय कुमार, मंगल टुडू, सीताराम सोरेन आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।