Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: झारखंड के इस शहर में दुकानों पर चलेगी जेसीबी, अधिकारी ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

    Updated: Wed, 21 May 2025 05:04 PM (IST)

    रामगढ़ बाजार में जिला परिषद की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान चला रहे दुकानदारों को अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार महतो ने 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    24 घंटा में अतिक्रमण नहीं हटाया तो चलेगी जेसीबी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, रामगढ़ (दुमका)। रामगढ़ बाजार में जिला परिषद की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान चला रहे दुकानदारों को बुधवार को अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार महतो ने 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।

    अंचलाधिकारी ने कहा कि यदि कल शाम तक अतिक्रमण नहीं हटा तो जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण की गई जमीन को खाली कराया जाएगा। अंचलाधिकारी के कड़े तेवर के बाद अतिक्रमणकारियों में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है।

    अंचलाधिकारी ने अंचल कर्मी को सभी दुकानदारों को अतिक्रमण किए गए जमीन की एरिया की लिखित जानकारी देने को कहा। कहा कि यदि कोई दुकानदार उनके अमीन से संतुष्ट नहीं हैं तो वह निजी अमीन से नापी करवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इससे पूर्व 12 अप्रैल को अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार महतो ने माइकिंग कराकर अतिक्रमण करने वाले सभी दुकानदारों को नोटिस थमाया था। 26 अप्रैल को सभी दुकानदारों को कार्यालय में आकर जवाब देने काे कहा था, लेकिन किसी भी दुकानदार ने जवाब दाखिल नहीं किया।

    सीओ ने जिला परिषद की जमीन पर कई लोग अवैध ढंग से दुकान का संचालन करते हैं। मार्केट कांप्लेक्स में दुकान के बाहर दर्जनों लोग छप्पर लगाकर रखे हैं जो पूरी तरह से अवैध है।