Move to Jagran APP

Train Canceled: यात्रीगण ध्यान दें... इस रूट की लंबी दूरी की कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, पढ़ें पूरी अपडेट

Train Canceled आद्रा रेल मंडल के पियारडोबा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम होना है। इसके चलते तीन दिनों तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। पुरूलिया से कोलकाता जाने वाली ट्रेनें 24 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक प्रभावित रहेंगी। आद्रा मंडल मुख्यालय की ओर से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कई शॉर्ट टर्मिनेट किए गए हैं।

By Birendra Kumar Pandey Edited By: Shashank Shekhar Published: Wed, 17 Apr 2024 04:38 PM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2024 04:38 PM (IST)
Train Canceled: यात्रीगण ध्यान दें... इस रूट की लंबी दूरी की ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, पढ़ें पूरी अपडेट

जागरण संवाददाता, बोकारो। आद्रा रेल मंडल के पियारडोबा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से अगले तीन दिनों तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। पुरूलिया से कोलकाता जाने वाली कई ट्रेन 24 से 29 अप्रैल के बीच प्रभावित रहेंगी। इस संबंध में आद्रा मंडल मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है।

loksabha election banner

जारी आदेश के तहत खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस, पुरूलिया-विल्लुपुरम, 22329 हल्दिया-आसनसोल एक्सप्रेस , हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस, 18420 जयनगर-पूरी एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन कर चलाया जाएगा।

ये ट्रेने रहेंगी रद्द

08686/08685 आद्रा- खड़गपुर-आद्रा मेमू 24, 26, 27, 28 और 29 अप्रैल को रद्द रहेगी।

12885/12886 शालीमार-भोजुडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस 25 एवं 27 अप्रैल को रद्द रहेगी।

18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 25, 27, 28 और 29 अप्रैल को रद्द रहेगी।

08684/08683 आद्रा-गरबेता-आद्रा मेमू 27, 28 और 29 अप्रैल को रद्द रहेगी।

22330/22329 आसनसोल-हल्दिया-आसनसोल एक्सप्रेस 27और 29 अप्रैल को रद्द रहेगी।

13506/13505 आसनसोल-दीघा-आसनसोल एक्सप्रेस 28 अप्रैल को रद्द रहेगी।

12883/12884 संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस 28 अप्रैल को रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों किया गया शॉर्ट-टर्मिनेटेड

08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू को विष्णुपुर तक चलाया जाएगा।

18024/18023 गोमो-खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस बांकुडा तक चलाया जाएगा।

08684/08683 आद्रा-गरबेता-आद्रा मेमू को बिष्णुपुर तक चलाया जाएगा।

22611 चेन्नई सेंट्रल-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस हिजली-खड़गपुर के रास्ते चलेगी।

18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस कोटाशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खडगपुर के रास्ते जाएगी।

ये भी पढ़ें- 

Summer Special Train : झारखंड से साउथ इंडिया जाना होगा आसान, चलेगी समर स्पेशल ट्रेन; देखें टाइम और रूट

Hemant Soren : हेमंत सोरेन का 'सद्दाम' कनेक्शन, इसी के घर पर मिली थी कब्जाई जमीन की डीड और...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.