Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Summer Special Train : झारखंड से साउथ इंडिया जाना होगा आसान, चलेगी समर स्पेशल ट्रेन; देखें टाइम और रूट

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 04:19 PM (IST)

    Summer Special Train यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सिकंदराबाद और रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस दौरान यात्रा की महत्त्वपूर्ण मांग को देखते हुए रेलवे का लक्ष्य यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन विकल्प प्रदान करना है। वहीं आसनसोल-जयपुर समर स्पेशल को जयपुर के बजाय खातीपुरा तक चलाने का निर्णय लिया है।

    Hero Image
    Summer Special Train : झारखंड से साउथ इंडिया जाना होगा आसान, चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, जामताड़ा। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सिकंदराबाद और रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस दौरान यात्रा की महत्त्वपूर्ण मांग को देखते हुए रेलवे का लक्ष्य यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन विकल्प प्रदान करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    07005 सिकंदराबाद-रक्सौल समर (समर) स्पेशल दिनांक 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को सिकंदराबाद से रात 10:00 बजे रवाना होगी और यात्रा के तीसरे दिन शाम 4:50 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

    07006 रक्सौल-सिकंदराबाद समर स्पेशल दिनांक 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को रक्सौल से सुबह 03:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 7:40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में जसीडीह, मधुपुर और चित्तरंजन स्टेशनों पर रूकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे उपलब्ध होंगे।

    आसनसोल-जयपुर समर स्पेशल की समय-सारणी में बदलाव

    परिचालनिक कारणों से रेलवे ने 03509/03510 आसनसोल-जयपुर-आसनसोल समर स्पेशल को जयपुर के बजाय खातीपुरा तक चलाने का निर्णय लिया है।

    03509 आसनसोल-खातीपुरा समर स्पेशल दिनांक 16 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर आसनसोल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:10 बजे खातीपुरा पहुंचेगी, जबकि 03510 खातीपुरा-आसनसोल समर स्पेशल दिनांक 17 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को दोहपर 2:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:40 पर आसनसोल पहुंचेगी।

    अपने मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

    दो डेमू ट्रेनों को मेमू ट्रेनों में बदला गया

    स्वच्छ ऊर्जा द्वारा संचालित तेज और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के समर्पण के अनुरूप पूर्व रेलवे ने दो प्रमुख परिचालन सेवाओं को मेमू संचालन में बदलने की व्यवस्था की है।

    18 अप्रैल से ये डीएमयू ट्रेनें मेमू में परिवर्तित होकर चलेंगी। 03539/03538 (73539/73538) अंडाल-जसीडीह-अंडाल पैसेंजर स्पेशल व 03581/03582 (73581/73582) जसीडीह-बांका-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल मेमू सेवाओं में यह रूपांतरित किया गया है।

    ये भी पढ़ें- 

    Train News: 17 अप्रैल से बिहार के इस रूट की ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, कई लंबी दूरी की गाड़ियां शामिल; पढ़ें लिस्ट

    Summer Special Trains: पूर्व मध्य रेल ने फिर चलाईं कई ग्रीष्मकालीन समर स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner