Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: 17 अप्रैल से बिहार के इस रूट की ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, कई लंबी दूरी की गाड़ियां शामिल; पढ़ें लिस्ट

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 02:53 PM (IST)

    Train Canceled बिहार के भागलपुर-जमालपुर सेक्शन पर 17 अप्रैल से लेकर 8 मई तक मरम्मत कार्य होगा। अप और डाउन लाइन पर चलने वाले इस कार्य की वजह से विभिन्न तारीखों में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। मरम्मत का कार्य सुल्तानगंज और कल्याणपुर रोड स्टेशनों के बीच होने वाला है। कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो वहीं कुछ को नियंत्रित कर चलाने का फसला लिया गया है।

    Hero Image
    Train News: 17 अप्रैल से बिहार के इस रूट की ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, कई लंबी दूरी की गाड़ियां शामिल

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Train Canceled  भागलपुर-जमालपुर सेक्शन पर सुल्तानगंज व कल्याणपुर रोड स्टेशनों के बीच 17 अप्रैल से अप तथा डाउन दोनों लाइनों पर मरम्मत संबंधी कार्य होगा। इसके लिए 17 अप्रैल से 08 मई तक की विभिन्न तिथियों में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत 17, 19, 23 व 24 अप्रैल एवं 01, 03, 07 व 08 मई को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण भागलपुर रेलखंड की ट्रेनों को विनियमित किया गया है। यह जानकारी पूर्व रेलवे के पीआरओ ने दी है।

    इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

    उनके अनुसार इसके कारण 17 व 24 अप्रैल तथा 01 व 08 मई को 03459 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर व 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं, 13415 मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस और 13483/13413 फरक्का एक्सप्रेस को क्रमशः 90 मिनट, 30 मिनट और 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा। 

    19 व 23 अप्रैल एवं 03 व 07 मई को 03459 जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर सहित 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस, 13415 मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस और 13483/13413 फरक्का एक्सप्रेस को क्रमशः 60 मिनट, 70 मिनट और 75 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- 

    Summer Special Train: रेलवे ने यात्रियों को दी सौगात, गर्मियों में इन शहरों के लिए चलेंगी 'समर स्पेशल ट्रेन'

    Indian Railway: रेलवे ने कसी कमर! अब गर्मी में पानी के लिए नहीं तरसेंगे यात्री, उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं

    comedy show banner
    comedy show banner