Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: युवक को पेड़ से बांधकर अधमरा होने तक पीटा, गुस्साई भीड़ से छुड़ाने में प्रशासन को लगे चार घंटे

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 12:29 PM (IST)

    बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित केबिन टोला में श्रवण कुमार दास नाम के युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। युवक पर आरोप है कि उसने पड़ोस में रहने वाले युवक की हत्या कर उसका शव तलाब में फेंक दिया था। आरोपित युवक को भीड़ से बचाने के लिए प्रशासन को चार घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

    Hero Image
    Jharkhand: भीड़ ने युवक को पीटकर किया अधमरा, छुड़ाने में प्रशासन को लगे चार घंटे

    जागरण संवाददाता, बोकारो। झारखंड में एक युवक को पेड़ से बांधकर बेदम पीटे जाने का मामला सामने आया है। अधमरी हालत में पुलिस ने युवक को चार घंटे की मशक्कत के बाद लोगों के चंगुल से छुड़ाया।

    जानकारी के अनुसार, बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित केबिन टोला में रविवार को एक युवक श्रवण कुमार दास को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

    पीटे गए युवक पर हत्या का आरोप है। उसके पड़ोस के एक युवक ने बताया कि आरोपी ने गांव के ही अनुसार कुमार उरांव की हत्या कर शव तलाब में फेंक दिया।

    पुलिस कार्रवाई करती तो बच जाती युवक की जान

    लोगों का कहना था कि अनुसार कुमार उरांव के गायब होने की सूचना पांच अगस्त को थाने को दी गई थी। पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, वरना युवक की जान बच सकती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के स्वजन ने बताया कि चार अगस्त को श्रवण अचानक से रात्रि दस बजे घर पहुंचा था। घर पर जब अनुसार कुमार उरांव नहीं मिला तो पड़ोस में खोजबीन करने चला गया।

    इस दौरान पड़ोस में अनुसार कुमार उरांव से उसकी मुलाकात हो गई। आरोप है कि अनुसार कुमार उरांव को श्रवण यह कहकर अपने साथ ले गया कि थोड़ी देर में लौट आएंगे।

    परंतु, अनुसार कुमार उरांव घर नहीं लौटा। इस पर स्वजन ने सुबह खोजबीन शुरू कर दी। इसी क्रम में जब अनुसार कुमार उरांव के स्वजन श्रवण के घर पहुंचे। घर श्रवण मौजूद था।

    इस पर अनुसार कुमार उरांव की मां ने अपने बेटे के बारे में पूछताछ की तो श्रवण ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि अनुसार कुमार उरांव कहीं गया होगा, वापस आ जाएगा।

    तालाब में मिला शव

    बताया गया है कि रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने कोराडीह गांव के एक तालाब में तैर रहे शव को देखा। इसके बाद अनुसार कुमार उरांव के परिवार के लोगों ने कपड़ों से उसकी पहचान की।

    स्वजन ने बताया कि वह शव अनुसार कुमार उरांव का था। इसके बाद पूरी बस्ती के लोग श्रवण के घर पहुंच गए और उसे पकड़ लिया। श्रवण को पेड़ से बांधकर पीटने लगे। उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

    आरोपी को छुड़ाने के लिए बुलानी पड़ी अतिरिक्त पुलिस

    इधर, इस घटना की सूचना पुलिस को किसी ने दे दी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी श्रवण को छुड़ाने का प्रयास किया। परंतु, क्रोधित भीड़ ने श्रवण को नहीं छोड़ा।

    काफी देर बाद अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाया गया और किसी प्रकार समझाकर श्रवण को पुलिस ने भीड़ से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

    पुलिस को आरोपी श्रवण को छुड़ाने में चार घंटे लग गए। लोगों का कहना है कि श्रवण आपराधिक छवि का युवक था। बीते कुछ माह पहले ही चाईबासा जेल से निकला है।

    उसके परिवार के लोगों का भी इस घटना में हाथ है। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी रामप्रवेश कुमार ने बताया है कि गुस्से में लोगों ने मारपीट कर दी है।

    युवक के होश में आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। फिलहाल श्रवण की मां व उसकी बहन को भी हिरासत में ले लिया गया है।