Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hazaribagh Crime: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 किलो अफीम के साथ पकड़ गए 9 तस्कर; 5.80 लाख नकदी और कार जब्त

    By Vikash SinghEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 01:28 AM (IST)

    हजारीबाग में शनिवार को पुलिस ने नौ अपराधियों को पांच किलो अफीम सहित पांच लाख 80 हजार रुपये नकद दो बाइक एक वैन्यू कार व चार स्मार्ट फोन के साथ गिरफ्तार किया है। यह कटकमसांडी पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। चतरा की ओर से बाइक व वैन्यू कार से तस्कर भारी मात्रा में अफीम हजारीबाग की ओर ले जा रहे थे।

    Hero Image
    जब्त की गई राशि व मोबाइल फोन

    संवाद सहयोगी, कटकमसांडी/हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में शनिवार को पुलिस ने नौ अपराधियों को पांच किलो अफीम सहित पांच लाख 80 हजार रुपये नकद, दो बाइक, एक वैन्यू कार व चार स्मार्ट फोन के साथ गिरफ्तार किया है।

    यह कटकमसांडी पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। चतरा की ओर से बाइक व वैन्यू कार से तस्कर भारी मात्रा में अफीम हजारीबाग की ओर ले जा रहे थे।

    आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी राजीव कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर कटकमसांडी हाई स्कूल के समीप बैरियर लगाकर चतरा हजारीबाग मुख्य सड़क पर वाहनों की सघन जांच की गई।

    आरोपियों की पहचान

    इस दौरान चतरा की ओर से दो बाइक व उसके पीछे चौपहिया वाहन को संदेह के आधार पर रोका। पकड़े गए लोगों में राजीव दांगी पिता रोहित दांगी, बारियातु चतरा, प्रदुम्न कुमार पिता सुरेश दांगी, बारियातु चतरा, आकाश कुमार पिता बलदेव दांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारियातु चतरा, अमित कुमार पिता सुपेंद्र कुमार, हाहे बड़कागांव, आशीष कुमार, वृंदावन, चौपारण, युनूस अंसारी पिता स्व. इस्माईल अंसारी, नगड़ी, रांची, असगर अंसारी पिता रियाजुद्दीन अंसारी, नगड़ी, रांची, राम रोहित कुमार, पिता स्व. राजेंद्र कुमार, नगड़ी, रांची व सोहन प्रसाद पिता कार्तिक महतो, शिवाडीह, बड़कागांव हैं।

    न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

    दोनों बाइक व चौपहिया वाहन की सघन तलाशी में एक हीरो सुपर स्पलेंडर बाइक में एयर फिल्टर बॉक्स में छिपाकर रखा दो किग्रा. अफीम और दूसरे ग्लैमर बाइक में दो किग्रा अफीम एवं होंडा वैन्यू कार की डिक्की से एक किग्रा व पांच लाख 80 हजार रुपये नगद बरामद किए गए। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    Hazaribagh: भारत फाइनेंस कंपनी कर्मी से 1.75 लाख की लूट, दो गिरफ्तार; बाइक और टैब सहित 6.5 हजार रुपए बरामद