Jharkhand: बोकारो के सेक्टर 12 में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पांच राउंड चली गोलियां
firing in Bokaro अपराधी चार पहिया वाहन से शुक्रवार की रात सेक्टर 12 पहुंचे। स्टेट बैंक के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस का कहना है कि फायरिंग में कुख्यात अपराधी शाहनवाज और उसके साथियों का हाथ हो सकता है।

बोकारो, जागरण संवाददाता। शहर के सेक्टर 12 के बारी कोआपरेटिव क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक के समीप अपराधियों ने शुक्रवार की रात हवाई फायरिंग कर दी। बदमाशों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की। वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
फायरिंग की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां से एक खोखा भी बरामद किया गया है। पुलिस घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच में जुट गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने ऐसा किया है, वे जिस प्रकार से फायरिंग कर रहे थे और आराम से टहल रहे थे, उससे पता चलता है कि उनको पुलिस का भी खौफ नहीं था। रात करीब नौ बजे फायरिंग कर भाग निकले।
उन्होंने बताया कि अपराधी चार पहिया वाहन से वहां पहुंचे थे। स्टेट बैंक के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर अपराधियों ने फायरिंग की थी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।
इधर, इंस्पेक्टर दुलार चौड़े ने बताया कि डीएसपी कुलदीप कुमार पुलिस जवानों के साथ सूचना मिलते ही वहां पहुंच गए। फायरिंग में कुख्यात अपराधी शाहनवाज और उसके साथियों का हाथ हो सकता है। पुलिस ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाने में लगी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मालूम हो कि बारी कोआपरेटिव इलाके में पिछले साल रेलवे ठेकेदार और शिशु रोग विशेषज्ञ पर फायरिंग की घटना हो चुकी है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इरफान पर हुए हमले में जिले से बाहर के अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।