Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के लिए कमाने खातिर जरीडीह के युवक की ओडिशा में मौत, ऊंचाई से गिरकर हुआ था जख्‍मी;इलाज के दौरान मौत

    By Deo Kant TiwariEdited By: Arijita Sen
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 04:31 PM (IST)

    झारखंड में बोकारो जिले के जरीडीह के युवक की काम के दौरान ओडिशा में मौत हो गई है। सोमवार को उसका शव गांव में लाया गया। 29 वर्षीय राजन सिंह रोजगार की तलाश में दीपावली बिताकर ओडिशा के बड़बील गया। जहां बीते दिन शनिवार को काम के दौरान ऊंचाई से गिरने के कारण वह जख्मी हो गया था। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    जरीडीह के युवक की काम के दौरान ओडिशा में मौत।

    संवाद सहयोगी, जैनामोड़। अपने घर परिवार का भरण-पोषण एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का उज्ज्वल सपना लिए हर युवक रोजगार के लिए घर छोड़ अन्य राज्यों की ओर पलायन करता है। लेकिन जब किसी अनहोनी की खबर परिवार को मिलती हैं तो पैरों तले जमीन खिसक जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊंचाई से गिरने के कारण हुआ था जख्‍मी

    कुछ ऐसा ही दुखों का पहाड़ जिले के जरीडीह प्रखंड क्षेत्र अराजू पंचायत के ठाकुरडीह मोहल्ले के रहने वाले स्वर्गीय हेमंत सिंह के परिवार के साथ घटी।

    29 वर्षीय राजन सिंह रोजगार की तलाश में दीपावली बिताकर ओडिशा के बड़बील गया। जहां बीते दिन शनिवार को काम के दौरान ऊंचाई से गिरने के कारण वह जख्मी हो गया था। जहां इलाज के क्रम में निधन हो गया।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    गांव में शव के पहुंचते ही छाया मातम

    सोमवार को युवक का शव गांव लाया गया। शव गांव पहुंचते ही मातम छा गया। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं।

    इधर, घटना की सूचना मिलने पर समाजसेवी बसंत अग्रवाल, गुप्तेश्वर महथा, संतोष कुमार नायक, प्रेमचंद नायक, कृष्ण किशोर मुंडा, राधा देवी गांव पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

    यह भी पढ़ें: Odisha News: दक्षिण अफ्रीका में उड़िया मजदूर की मौत, कंपनी नहीं लौटा रही बॉडी; परिवार ने बैजयंत पंडा से मांगी मदद

    यह भी पढ़ें: Odisha News: राउरकेला में 24 घंटे में डायरिया से चार मरीजों की मौत, अस्पताल प्रशासन में मचा हड़कंप