Odisha News: राउरकेला में 24 घंटे में डायरिया से चार मरीजों की मौत, अस्पताल प्रशासन में मचा हड़कंप
ओडिशा के राउरकेला स्थित अस्पताल में चार डायरिया पीड़ित की मौत के बाद से हड़कपं मचा हुआ है। पिछले 24 घंटे के अंदर चार मरीजों ने दम तोड़ दिया है। ऐसे में आस-पास के मरीज भी घबराए हुए है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में 11 दिसंबर से डायरिया के अचानक दर्जनों की संख्या में मरीज आने लगे थे।

जागरण संवाददाता, राउरकेला (ओडिशा)। डायरिया के कारण ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत स्मार्ट सिटी राउरकेला के सरकारी अस्पताल(आरजीएच) में इलाजरत तीन महिला समेत 4 लोगों ने पिछले 24 घंटे के भीतर दम तोड़ दिया है।
हालांकि, यह लोग काफी दिनों से डायरिया से पीड़ित थे। गंभीर अवस्था में इन्हें इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल लाया गया था। इन लोगों में पानपोष निवासी ग्लासन सामंत (38), उदितनगर निवासी मानसी दूबे (75), तरकेला निवासी फूलटोली गौड़ (23) तथा ओरामपड़ा निवासी अहल्या नायक (70) की मौत हो गई है।
इन मरीजों की अस्पताल में हुई मौत
ग्लासन सामंत को इलाज के लिए 14 दिसंबर की दोपहर 12.34 में भर्ती कराया गया था और 15 दिसंबर की सुबह 11 बजे उसकी मौत हो गई। उसी तरह मानसी दूबे को 15 दिसंबर की शाम 4.40 में भर्ती कराया गया था तथा शाम 5.30 में उसकी मौत हो गई।
फूलटोली गौड़ को 15 दिसंबर की सुबह 9.25 में भर्ती कराया गया था और 15 दिसंबर की रात 12.30 में उसकी मौत हो गई। अहल्या नायक को 14 दिसंबर की सुबह 10.48 में भर्ती कराया गया था तथा उसने 16 दिसंबर की सुबह 9.30 में दम तोड़ दिया। सभी में उल्टी व पतला दस्त के लक्षण पाए गए थे।
11 दिसंबर से लगातार आ रहे थे डायरिया पीड़ित
.jpeg)
राउरकेला सरकारी अस्पताल में इलाजरत मरीज
राउरकेला सरकारी अस्पताल के प्रबंधन के मुताबिक, अस्पताल में 11 दिसंबर से डायरिया के अचानक दर्जनों की संख्या में मरीजों आने लगे। 11 दिसंबर को 28 लोग डायरिया से पीड़ित होकर आए थे। वहीं, 12 दिसंबर को 35 लोग , 13 दिसंबर को 28 लोग, 14 दिसंबर को 26 लोग, 15 को 9 लोग तथा 16 दिसंबर की दोपहर एक बजे 69 लोग इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल लाए गए है।
वर्तमान राउरकेला सरकारी अस्पताल के इंफेक्शन वार्ड समेत विभिन्न वार्डों में 100 से अधिक डायरिया पीड़ितों का इलाज चल रहा है। अस्पताल में बेड की भरी कामी के कारण मरीजों को इन्फेक्शन सर्जरी वार्ड, इन्फेक्शन वार्ड, डेंगू वार्ड, ऑर्थो वार्ड, बर्न वार्ड में रखा जा रहा है। कई मरीजों का इलाज जमीन पर भी किया जा रहा है।
चार लोगों की मौत से जिला प्रशासन में हड़कंप
उधर, 24 घंटे में तीन महिला समेत चार लोगों की मौत से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दिन के करीब एक बजे जिलापाल डॉ पराग हर्षद गवली ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राउरकेला सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों के साथ वार्ता की। वे पूरी स्थिति से अवगत हुए तथा हर घंटे डायरिया की स्थिति से अवगत कराने को कहा।
मेडिसिन स्पेशलिस्ट ने क्या कुछ कहा
ज्यादा लोगों में उल्टी व दस्त का लक्षण हैं। मरीज काफी लेट से पहुंच रहे हैं तथा घबरा जा रहे हैं, जिसके कारण शॉक से भी उनकी हालत बिगड़ रही है। डायरिया की मुख्य वजह सामने नहीं आ पाई है, क्योंकि राउरकेला शहर तथा आस-पास के ब्लॉक से डायरिया के मरीज आ रहे हैं। उल्टी व दस्त के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है।- एचए खान, मेडिसिन स्पेशलिस्ट, आरजीएच

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।