Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: आईपीएस बी. राधिका के साथ तीन आईपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, राज्य का अगला पुलिस महानिदेशक कौन?

    Odisha News आईपीएस बी. राधिका के साथ तीन आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है। इसी महीने की 31 तारीख को वर्तमान पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार बंसल सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि बी. राधिका राज्य के अगले पुलिस महानिदेशक बनने की दौड़ में सबसे आगे है। इसके अलावा अन्य तीन आईपीएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है।

    By Sheshnath RaiEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 16 Dec 2023 12:52 PM (IST)
    Hero Image
    Odisha News: आईपीएस बी. राधिका के साथ तीन आईपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, राज्य का अगला पुलिस महानिदेशक कौन?

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटी 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी बी. राधिका के साथ तीन आईपीएस अधिकारियों को राज्य सरकार ने आज नई जिम्मेदारी दी है। आईपीएस बी.राधिका को पुलिस भर्ती बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एसएफएसएल) के निदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य का अगला पुलिस महानिदेशक कौन?

    जानकारी के मुताबिक इसी महीने की 31 तारीख को वर्तमान पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार बंसल सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि बी. राधिका राज्य के अगले पुलिस महानिदेशक बनने की दौड़ में सबसे आगे है।

    वहीं, वर्ष 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी और बीजू पटनायक राज्य पुलिस अकादमी (बीपीएसपीए) में आईजीपी (प्रशिक्षण) एस. सैनी को महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध शाखा (सीएडब्ल्यू एंड सीडब्ल्यू) का आईजीपी के तौर पर अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

    आईपीएस आशीष कुमार सिंह को भी मिलेगी नई जिम्मेदारी

    इसके अलावा 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी और पुलिस महानिरीक्षक (मध्य क्षेत्र) आशीष कुमार सिंह को ओडिशा राज्य पुलिस आवास एवं कल्याण निगम (ओपीएचडब्ल्यूसी) के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह ओपीएचडब्ल्यूसी के सीएमडी को रिपोर्ट करेंगे। सिंह वर्तमान में राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एसएफएसएल) के निदेशक का अतिरिक्त दायित्व भी निभा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें -

    Jharkhand News: मुखिया ने बता दिया अंधविश्वास व नशापान दूर करने का रास्ता, पढ़िए क्या-क्या सुझाव दिए

    महिला पुलिसकर्मी पर थाने में उठाया हाथ, फटकार लगाने पर गुस्साए लोगों ने फाड़ दिया सिर; जानिए पूरा मामला