महिला पुलिसकर्मी पर थाने में उठाया हाथ, फटकार लगाने पर गुस्साए लोगों ने फाड़ दिया सिर; जानिए पूरा मामला
Ranchi News बरियातू थाने में दो पक्ष पहुंचे थे। दोनों पक्ष के लोग दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे थे। थाने में मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने प्रताड़ित बहू का पक्ष लेते हुए ससुराल के पक्ष की ओर से आए रविंद्र पांडे रेखा और आदित्य पांडे को फटकार लगायी। फटकार मिलते ही तीनों ने महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी।

जागरण संवाददाता, रांची। बरियातू इलाके में रहने वाले दो पक्ष शुक्रवार की रात बरियातू थाना पहुंचे। दोनों पक्ष के लोग दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे थे। बरियातू थाना में पदस्थापित महिला पुलिसकर्मी ए मूर्मू ने एक पक्ष को डांट फटकार लगाकर शांत रहने को कहा तो गुस्से में लोगों ने महिला पुलिसकर्मी पर थाना के अंदर हमला कर दिया।
महिला पुलिसकर्मी का सिर फाड़ दिया गया। इसके अलावा पुलिस के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बरियातू पुलिस का कहना है कि एक घर में बहू और बेटे का विवाद होने के बाद मामला थाना पहुंचा था। महिला पुलिसकर्मी ने प्रताड़ित बहू का पक्ष लेते हुए ससुराल के पक्ष की ओर से आए रविंद्र पांडे, रेखा और आदित्य पांडे को फटकार लगायी।
महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट
फटकार मिलते ही इन तीनों आरोपितों ने महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी। मारपीट करने में अन्य लोग भी शामिल थे। मारपीट की घटना के बाद पुलिस जबतक उनकों पकड़ती तबतक सभी आरोपित थाने से भाग निकले।
पुलिस ने रविंद्र और तीन महिलाओं को थाना से बाहर पकड़ लिया और उन्हें वापस थाना ले आए। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए सभी आरोपितों को जेल भेजा जाएगा। इसके अलावा मारपीट में और कौन कौन शामिल था इसकी जांच की जा रही है। किसी भी आरोपित को नहीं छोड़ा जाएगा।
घटना की सूचना पाकर सदर डीएसपी मौके पर पहुंचे और आरोपितों से पूछताछ करने के बाद बरियातू थानेदार को आदेश दिया कि सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। पुलिस का कहना है कि मारपीट की घटना कैमरा में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज से अन्य आरोपितों की पहचान हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।