Odisha News: दक्षिण अफ्रीका में उड़िया मजदूर की मौत, कंपनी नहीं लौटा रही बॉडी; परिवार ने बैजयंत पंडा से मांगी मदद
दक्षिण अफ्रीका में काम कर रहे उड़िया श्रमिक दिवाकर जेना की किन्हीं कारणों से मौत हो गई है लेकिन अब समस्या यह है कि वहां कंपनी वाले उसके शव को वापस नहीं लौटा रहे हैं। ऐसे में दिवाकर के परिवार के सदस्यों ने शव को वापस लाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा से मदद की मांग की है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। दक्षिण अफ्रीका में मारे गए एक उड़िया श्रमिक का शव पिछले तीन दिनों से फंसा हुआ है। शोक संतप्त परिवार के सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा से शव को वापस लाने में मदद करने को अनुरोध किया है। मृतक श्रमिक की पहचान केंद्रापड़ा जिला अऊल पुलिस थाना क्षेत्र मानपुर गांव के दिवाकर जेना के रूप में हुई है।
कंपनी के दिवाकर की मौत की नहीं दी जानकारी
खबर के मुताबिक, एक एजेंट दिवाकर जेना को प्लंबिंग के काम में लगाने के लिए सात महीने पहले दक्षिण अफ्रीका ले गया था। हालांकि, दिवाकर की शुक्रवार को मौत हो गई, लेकिन उनके परिवार को उनकी मौत के कारण के बारे में सूचित नहीं किया गया। इसके अलावा, परिवार ने आरोप लगाया कि जिस कंपनी में दिवाकर काम कर रहे थे, उसके अधिकारी उनके शव को नहीं छोड़ रहे हैं।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
तीन दिन पहले ही हो चुकी है दिवाकर की मौत
मृतक की मां तुलसी जेना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने कुछ लोगों से संपर्क किया और उन्होंने हमें बताया कि मेरा बेटा अब नहीं रहा।
मृतक के चाचा महेंद्र जेना ने कहा कि हमारे बेटे की तीन दिन पहले मौत हो गई थी, लेकिन हमें तुरंत उसकी मौत के बारे में सूचित नहीं किया गया। हमें 24 घंटे बाद पता चला।
पीड़ित परिवार ने मांगी बैजयंत पंडा से मदद
उन्होंने आगे कहा, दिवाकर की मौत कैसे हुई, इसकी वे उचित जानकारी नहीं दे रहे हैं। हम उसकी बॉडी वापस चाहते हैं। हमारे परिवार के सभी सदस्य दुख में डूब गए हैं और खबर सुनने के बाद पिछले तीन दिनों से खाना नहीं खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने बैजयंत पंडा से इस मामले में हस्तक्षेप करने और दिवाकर के शव को वापस लाने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।