Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bokaro News: गाड़ी रोककर अधिकारियों को पीटा, बोकारो में घूसखोर को पकड़ने गई CBI की टीम पर हमला

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 03:59 PM (IST)

    Jharkhand News झारखंड के बोकारो से एक बड़ी खबर सामने आई है। बोकारो के हरला थाना क्षेत्र में सीबीआई की टीम पर हमला होने की बात सामने आई है। दरअसल धनराज चौधरी को गिरफ्तार करने गई सीबीआई टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। कालीबाड़ी क्षेत्र में लोगों ने रोकी गाड़ी और मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    घूसखोर को पकड़ने गई CBI की टीम पर हमला

    जागरण संवाददाता, बोकारो। बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) धनबाद की टीम ने 15 हजार रुपये घूस लेते हुए धनराज चौधरी नामक व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

    गिरफ्तारी के बाद, जब सीबीआई की टीम धनराज को लेकर कालीबाड़ी चौक से आगे बढ़ रही थी। अचानक धनराज के सहयोगियों का झूंड ने गाड़ी को रोक लिया।

    गाड़ी रूकने के साथ ही युवकों ने गाड़ी की चाबी छिन ली। इसके बाद सीबीआई के अधिकारियों के साथ मारपीट करने लगे। इसमें दिनेश्वर पाल, विपल्व प्रामणिक व अन्य घायल हो गए।

    इस हमले के बाद, सीबीआई टीम ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया किसी प्रकार थाने पहुंचे। यहां सीबीआई अधिकारी दिनेश्वर पाल ने धनराज व उसके समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज कराया।

    घायल सीबीआई अधिकारियों का प्राथमिक उपचार बीजीएच में हुआ। पुन: सीबीआई की टीम धनराज के घर पहुंची और कागजत भी जब्त किए।

    सीबीआई के अनुसार, धनराज चौधरी झारखंड ग्रामीण बैंक का रिकवरी एजेंट था। मामले के सूचक धनबाद भूली के निवासी शिकायतकर्ता रोशन लाल अग्रवाल ने बैंक से नीलामी में एक ट्रैक्टर लिया था।

    उन्होंने बैंक को पैसा भी दे दिया। इसके बावजूद धनराज चौधरी रोशन अग्रवाल का गाड़ी नहीं दे रहा था। काफी परेशान होने के बाद रोशन लाल अग्रवाल ने सीबीआई धनबाद शाखा में शिकायत दर्ज किया।

    दर्ज शिकायत के आधार सीबीआई ने पहले शिकायत की पुष्टि की। इसके बाद बुधवार को एएसआई दिनेश्वर पाल के नेतृत्व में सीबीआई की टीम धनराज के घर पहुंची।

    इसके बाद, सीबीआई एसीबी धनबाद की टीम ने एक जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

    इसके बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए थाने ले जाने लगी। इस बीच धनराज के समर्थकों ने सीबीआई की टीम को कालीबाड़ी चौक में घेर लिया। यहां उनके साथ मारपीट की।

    थाने में धनराज व अन्य पर हुई प्राथमिकी

    • घटना के संबंध में थाने में दिए गए शिकायत में बताया गया कि गिरफ्तारी के दौरान अप्रत्याशित रूप से सीबीआई टीम पर हमला किया गया।
    • जब सीबीआई टीम धनराज कुमार चौधरी को लेकर जा रही थी, तो धनबाद के कालीबाड़ी चौक, पेट्रोल पंप के पास कुछ युवकों के एक समूह ने हमला कर दिया।
    • हमलावरों ने न केवल सीबीआई टीम को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, बल्कि सरकारी गाड़ी की चाबियां भी छीन लीं।
    • बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे मुख्य आरोपी धनराज कुमार चौधरी का हाथ था, जिसने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए यह हमला करवाया।
    • थानेदार अनिल कश्यप ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जांच किया जा रहा है।

    दर्ज मामले को लेकर सीबीआई की टीम बोकारो पहुंची थी। अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया। उस वक्त टीम पर हमला किया गया। इस संबंध में स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया है। पीके झा, एसपी सीबीआई धनबाद

    यह भी पढ़ें-

     'आतंकी फंडिंग से लेकर रिश्वत कांड तक', CBI की जाल में ऐसे फंस गया आरके कंस्ट्रक्शन

    कैबिनेट बैठक में 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर, एक अफसर की गई नौकरी; मंईयां सम्मान योजना को लेकर भी लिया गया अहम फैसला

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें