Road Accident: पिकअप वैन ने छीन ली परिवार की खुशियां, पिता-पुत्र की मौत; पत्नी गंभीर रूप से घायल
बोकारो-रामगढ़ एनएच पर कल्याणपुर के पास एक दुखद सड़क हादसे में चंदन तुरी और उनके 13 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सब्जी से लदी पिकअप वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया।

जागरण संवाददाता, बोकारो। जरीडीह थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के पास मंगलवार की सुबह बोकारो-रामगढ़ एनएच पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं।
इस हादसे में कसमार प्रखंड के कमलापुर निवासी चंदन तुरी और उनके 13 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब चंदन तुरी परिवार संग बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सब्जी लदा एक तेज़ रफ़्तार पिकअप वैन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पिता-पुत्र ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पत्नी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और गुस्साए ग्रामीणों ने बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
बोकारो-रांची उच्च पथ जाम है , पेटरवार से लेकर जैनामोड़ तक वाहनों का परिचालन बंद है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि तेज़ रफ्तार व लापरवाह वाहनों पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम रहा है, जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। वहीं पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Ranchi News: पुलिस मुख्यालय के डेटा सेंटर में लगी भीषण आग, संवेदनशील रिकॉर्ड जलकर खाक
यह भी पढ़ें- झारखंड में खुली सिस्टम की पोल, गर्भवती महिला को खाट पर लादकर पहुंचाया गया अस्पताल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।