Ranchi News: पुलिस मुख्यालय के डेटा सेंटर में लगी भीषण आग, संवेदनशील रिकॉर्ड जलकर खाक
रांची स्थित झारखंड पुलिस मुख्यालय के डेटा सेंटर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना में दस एयर कंडीशनर और दो दर्जन से अधिक कंप्यूटर जल गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। CCTNS सेंटर पूरी तरह खाक हो गया है जहाँ कांडों और अपराधियों से जुड़े डेटा मौजूद थे। पुलिस का दावा है कि डेटा सुरक्षित है और उसे रीट्रिव किया जा सकता है।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड पुलिस मुख्यालय के डेटा सेंटर बिल्डिंग में सोमवार की रात भीषण आग से दस एयर कंडिशन व दो दर्जन से अधिक कंप्यूटर जल गए।
यह आग डेटा सेंटर बिल्डिंग में विशेष शाखा के पीछे वाले भवन में दूसरे तल्ले पर लगी थी। जिस तल्ले में आग लगी है, वहां यहां क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) का काम होता था। CCTNS सेंटर जलकर पूरी तरह खाक हो चुका है। सीसीटीएनएस में सभी कांडों के डिटेल्स, अपराधियों-माओवादियों के डेटा रहते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि कंप्यूटर जलने से डेटा भले ही जले हैं, लेकिन वे नेट पर मौजूद हैं और उनके डेटा को सुरक्षित (रीट्रीव) कर लिया जाएगा। इस आग से स्पेशल ब्रांच के दफ्तर व कागजात को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
अग्निशमन दस्ता की मदद से आग को बुझा तो लिया गया है, लेकिन दफ्तर के फर्नीचर, एसी व कंप्यूटर को नहीं बचाया जा सका। आग का कारण प्रथम दृष्ट्या शार्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Ranchi News: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार, 1200 से 5 हजार रुपये तक है रेट
यह भी पढ़ें- अब ओला-उबर की तरह मिलेगी ममता वाहन की सुविधा, गर्भवतियों को नहीं होगी परेशानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।