Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट का गेट कराया गया खाली, विधायक श्वेता सिंह हिरासत में; जमकर हुआ बवाल

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 08:40 AM (IST)

    बोकारो स्टील प्लांट में विरोध प्रदर्शन को लेकर वार्ता विफल होने के बाद प्रशासन ने देर रात कार्रवाई कर दी। रात 10 बजे एनएच पर आवागमन शुरू कराया गया। विधायक श्वेता सिंह और समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। बोकारो इस्पात संयंत्र के गेट खाली कराए गए। कई मजदूरों ने पीएम मोदी और गृहमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

    Hero Image
    बोकारो स्टील प्लांट को खाली कराया गया (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बोकारो। Bokaro News: बोकारो में शुक्रवार की शाम वार्ता विफल होने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आया। अधिकारियों ने रात 10 बजे एनएच पर आवागमन शुरू कराया। बोकारो स्टील के मुख्य द्वार पर जाम का नेतृत्व कर रही बोकारो विधायक श्वेता सिंह व उनके कई समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर बोकारो इस्पात संयंत्र के सभी गेट को खाली कराया। इधर, प्लांट में फंसे कई मजदूरों ने पीएम मोदी व गृहमंत्री को ट्विट कर हस्तक्षेप करने की मांग की है। डीसी विजया जाधव व पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने जिला वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही कहा कि विधि व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    हरला थाना क्षेत्र में हिंसक झड़प में छह से अधिक घायल

    बंद समर्थकों व झोपड़पट्टी में रहने वालों के बीच हुई झड़प में छह से अधिक युवक घायल हो गए। बंद समर्थकों ने झोपड़ियों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था।

    हरला थाना क्षेत्र में हिंसक झड़प में आधा दर्जन घायल

    बंद समर्थकों एवं झाेपड़ी वालों में शुक्रवार को विवाद हो गया। विवाद में आधा दर्जन युवक घायल हो गए। बंद समर्थकों ने कुछ झोपड़ी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था।

    रात में ही सक्रिय हो गए थे बंद समर्थक, अंधेरे में पुलिस दिखी बेबस

    बता दें कि गुरुवार की शाम जैसे ही लाठी चार्ज के दौरान युवक के मौत की जानकारी लोगों को मिली वैसे ही बंद समर्थक सक्रिय हो गए। नया मोड़ में बंद समर्थक जुटे और सभी दुकानों को जबरन बंद करा दिए। इसके बाद को-आपरेटिव मोड़ के आस-पास की दुकानों को भी जबरन बंद करा दिया गया।

    को-आपरेटिव के अंदर बंद समर्थक घुसे लेकिन तबतक सभी दुकान अपने आप दुकानदार बंद कर मौके से चले गए थे। इधर बोकारो माल में भी अफरा तफरी का माहौल कुछ देर के लिए हो गया। यहां लाठी डंडा लेकर कुछ बंद समर्थक हंगामा करने लगे तो लाइट बंद कर दी गई। पुलिस वाले मौके पर यहां पहुंचे।

    पीबीआर में सिनेमा को बंद करवा दिया गया। पुलिस ने यहां से लोगों को बाहर निकाला। सिटी व हरला थाना इलाके में आग लगने की सूचना फायर विभाग को मिली। शहर की पुलिस की सूचना पर फायर स्टेशन से एक वाहन पुलिस के साथ मौके पर जाने के निकला। रास्ते में पुलिस व फायर ब्रिगेड के वाहन पर भीड़ ने पथराव कर दिया।

    फायर ब्रिगेड के वाहन का कांच टूटा

    फायर ब्रिगेड के वाहन का शीशा टूट गया । पुलिस वालों को भी यहां से वापस लौटना पड़ा। पथराव में फायर ब्रिगेड के कर्मी राधेंद्र कुमार सिंह व बबलू यादव को हल्की चोट लगी। वाहन क्षतिग्रस्त होने व दो फायर कर्मियों के घायल होने की पुष्टि अग्निशमन पदाधिकारी ने भी की। इस वाहन को सेक्टर चार थाना के पास लाकर खड़ा कर दिया गया।

    दूसरी ओर गुरुवार की शाम ही हरला थाना में हाईवा के जलने के सूचना पर दूसरी ओर से जा रहे दूसरे फायर ब्रिगेड के वाहन को भी भीड़ ने मौके पर नहीं जाने दिया। इस वाहन को लेकर फायर ब्रिगेड के कर्मी वापस सिटी थाना आ गए। इधर सूचना यह मिली कि धनबाद से लगभग चालीस जवानों को लेकर आ रही बस को भी एडीएम बिल्डिंग केे पहले ही भीड़ ने रोक दिया।

    इस बस पर सवार पुलिस वाले वापस सिटी थाना आकर अगले आदेश का इंतजार करने लगे। कुछ देर के बाद नया मोड़ समेत आस-पास के इलाके मेें अचानक बंद समर्थकों के उग्र तेवर को देखते हुए भय का माहौल बन गया। कुछ देर तक भीड़ उत्पात मचाती रही वहीं पुलिस बेबस दिखी।

    ये भी पढ़ें

    Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों का प्रदर्शन हुआ उग्र, नहर काटी; NH भी किया जाम

    Ranchi News: रांची में बालू की कीमत घटी, नए रेट से घर बनाने वाले भी होंगे खुश