Ranchi News: रांची में बालू की कीमत घटी, नए रेट से घर बनाने वाले भी होंगे खुश
Ranchi News खदानों को एनओसी मिलने के बाद रांची में बालू की कीमतें कम हुई हैं। झारखंड में ढाई दर्जन घाटों से खनन के लिए एनओसी मिली है जिससे राजधानी में बालू की किल्लत खत्म हुई है और बिहार पर निर्भरता कम हुई है। बिहार से बालू का डिमांड कम होने के बाद वहां के कारोबारियों ने कीमत कम कर दी है
राज्य ब्यूरो, रांची। Ranchi News: जिलास्तर और राज्यस्तर पर खनन के लिए खदानों को एनओसी मिलने के बाद राजधानी रांची में बालू की कीमतों में कमी आई है। सूत्रों के अनुसार हाल के दिनों में झारखंड में ढाई दर्जन के करीब घाटों से खनन के लिए झारखंड राज्य खनिज विकास निगम को एनओसी मिला है।
राज्यस्तर पर सिया और जिलास्तर पर दिया से एनओसी मिलने के बाद खनन कार्य चालू होने का असर बालू के बाजार पर भी पड़ा है। राजधानी रांची में बालू की किल्लत तो खत्म हुई ही, बिहार पर निर्भरता भी कम हुई। बिहार से बालू का डिमांड कम होने के बाद वहां के कारोबारियों ने कीमत कम कर दी है।
अब 30 हजार रुपये प्रति हाइवा होगी कीमत
कभी 50 हजार रुपये में एक हाइवा बालू मिल रहा था उसकी कीमत अभी 30 हजार रुपये के आसपास हो गई है। कुल मिलाकर झारखंड और बिहार से पहुंचनेवाले बालू की कीमत लगभग एक ही हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।