Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ranchi News: रांची में बालू की कीमत घटी, नए रेट से घर बनाने वाले भी होंगे खुश

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 08:34 AM (IST)

    Ranchi News खदानों को एनओसी मिलने के बाद रांची में बालू की कीमतें कम हुई हैं। झारखंड में ढाई दर्जन घाटों से खनन के लिए एनओसी मिली है जिससे राजधानी में बालू की किल्लत खत्म हुई है और बिहार पर निर्भरता कम हुई है। बिहार से बालू का डिमांड कम होने के बाद वहां के कारोबारियों ने कीमत कम कर दी है

    Hero Image
    रांची में बालू की कीमत में आई कमी (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। Ranchi News: जिलास्तर और राज्यस्तर पर खनन के लिए खदानों को एनओसी मिलने के बाद राजधानी रांची में बालू की कीमतों में कमी आई है। सूत्रों के अनुसार हाल के दिनों में झारखंड में ढाई दर्जन के करीब घाटों से खनन के लिए झारखंड राज्य खनिज विकास निगम को एनओसी मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यस्तर पर सिया और जिलास्तर पर दिया से एनओसी मिलने के बाद खनन कार्य चालू होने का असर बालू के बाजार पर भी पड़ा है। राजधानी रांची में बालू की किल्लत तो खत्म हुई ही, बिहार पर निर्भरता भी कम हुई। बिहार से बालू का डिमांड कम होने के बाद वहां के कारोबारियों ने कीमत कम कर दी है।

    अब 30 हजार रुपये प्रति हाइवा होगी कीमत

    कभी 50 हजार रुपये में एक हाइवा बालू मिल रहा था उसकी कीमत अभी 30 हजार रुपये के आसपास हो गई है। कुल मिलाकर झारखंड और बिहार से पहुंचनेवाले बालू की कीमत लगभग एक ही हो गई है। कीमतों में कमी का बड़ा कारण बिहार से बालू लेकर आनेवाले कारोबारियों का रुख रहा है।

    इसके अलावा रांची में सिल्ली और आसपास के घाटों से बालू खनन कार्य चल रहा है और राजधानी वासियों के लिए बालू की कमी अब कहीं रही नहीं है। दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में ही कई नए घाट चालू हुए हैं। अभी इन घाटों से 10 जून तक बालू का खनन होगा और उसके बाद 15 अक्टूबर तक बरसात के मौसम में रोक सभी घाटों पर प्रभावी रहेगा।

    ये भी पढ़ें

    पहली बार झारखंड और बिहार के लिए शुरू हो रही हेलीकॉप्टर सेवा, जानिए किराया और सुविधाएं

    Ranchi Ring Road: रोशनी से जगमग होगा रांची रिंग रोड, नहीं लगेंगे स्पीड ब्रेकर; सुगम होगा यातायात