Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: स्वरोजगार के लिए महिलाओं की मदद करेगा बैंक, आर्थिक स्थिति होगी बेहतर

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 06:38 PM (IST)

    कसमार स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक शिविर में महिला समूहों और केसीसी लाभुकों को 50 लाख रुपये का ऋण वितरित किया। मुंबई कार्यालय के महाप्रबंधक धनंजय कुमार ने महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया और बैंक की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने ग्राहकों को समय पर जमा-निकासी करने की सलाह दी।

    Hero Image
    स्वरोजगार के लिए महिलाओं की मदद करेगा बैंक। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, कसमार। कसमार स्थित बैंक आफ इंडिया की ओर से शुक्रवार को शिविर लगाकर कुल 50 लाख का ऋण एसएचजी महिला समूहों व केसीसी लाभुकों के बीच वितरण किया गया।

    इस अवसर पर बीओआई, मुंबई प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक धनंजय कुमार, उपआंचलिक प्रबंधक, बोकारो के निकुंज जैन व शाखा प्रबंधक एप्रेम सोरेन मौजूद थे।

    कुमार ने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार के लिए अपना उद्यम शुरू करना चाहिए। उन्होंने बताया कि ग्रुप लिंकेज से जुड़कर महिलाएं अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे व्यापार करके अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एक आदर्श ग्राम में बैंक की भूमिका पर कहा कि बैंक से समय पर जमा निकासी करके बैंक से अधिक से अधिक लाभ लेकर कोई भी ग्राहक अपने व्यापार एवं खेती को उन्नति की ओर ले जा सकता है।

    मौके पर ऋण अधिकारी सुदामा कुमार, रमेश कुमार महतो, मनोज कुमार, राजकुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, पूर्णेंदु शेखर मुखर्जी, धर्मेंद्रू शेखर मुखर्जी, सुखदेव महतो, शिवकुमार, रेणू कुमारी, फाल्गुनी देवी, सीमा प्रवीण, नमिता देवी, प्रियंका देवी, बबीता कुमारी आदि उपस्थिति थे।

    यह भी पढ़ें- टीम वर्क की तरह काम करें, कर संग्रह की प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाएं : गौतम प्रसाद साहू

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: भाषा शिक्षक के लिए 1,632 अभ्यर्थी उत्तीर्ण, 23 से 25 जुलाई तक होगी प्रमाणपत्रों की जांच